दिल्ली यूनिवर्सिटी का हिंदू कॉलेज जॉब का शानदार मौका दे रहा है। कॉलेज ने नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए भर्ती निकाली है। इसके तहत, लैब असिस्टेंट, लेबोरेटरी अटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन करने के अंतिम तिथि 09 फरवरी 2024 है। लास्ट डेट के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट hinducollege.ac.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।
हिंदू कॉलेज की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कुल 48 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, लैब असिस्टेंट बॉटनी, लैब असिस्टेंट केमिस्ट्री, लैब असिस्टेंट फिजिक्स, लैब असिस्टेंट जुलॉजी, जूनियर असिस्टेंट, लेबोरेटरी अटेंडेंट और लाइब्रेरी अटेंडेट के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
DU Hindu college Recruitment 2024: एजुकेशन क्वालिफिकेशन
लैब असिस्टेंट फिजिक्स/ केमिस्ट्री/ जुलॉजी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को विज्ञान विषय के साथ सीनियर सेकेंडरी (10+2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए या फिर संबंधित विषय के साथ स्नातक होना चाहिए।
जूनियर असिस्टेंट के पोस्ट पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थान से सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10+2) या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके साथ ही टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी में या 30 शब्द प्रति मिनट कंप्यूटर के माध्यम से हिंदी में टाइपराइटिंग होनी चाहिए।
DU Hindu college Recruitment 2024: इन बातों का रखें ध्यान
आधिकारिक सूचना के अनुसार, निर्धारित पदों के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार परीक्षाओं की तारीख सहित अन्य के संबंध में जानकारी केवल कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। जारी सूचना में यह कहा गया है कि, वे सभी उम्मीदवार जो एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें अलग-अलग आवेदन फॉर्म भरना होगा और वो भी निर्धारित शुल्क के साथ, तभी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे। इसके साथ ही, बिना पूरी जानकारी के बिना या निर्धारित शुल्क के बिना प्राप्त आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे। वहीं, एक बार भुगतान की गई फीस किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं की जाएगी।