कई राज्यों में ट्रक ड्राइवरों और ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स द्वारा चक्काजाम

आजमगढ़। केंद्र सरकार द्वारा लाये जा रहे हिट एंड रन के नए कानून को लेकर कई राज्यों में ट्रक ड्राइवरों और ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स द्वारा चक्काजाम किया जा रहा है। नए कानून के विरोध में यूपी सहित कई प्रांतों के ड्राइवरों ने चक्काजाम करना शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा सड़क हादसों पर नियंत्रण करने के लिए हिट एंड रन कानून में बदलाव किया जा रहा है। 

ड्राइवर इस कानून को लाने का विरोध कर रहे हैं। इस कानून संशोधन के बाद एक्सीडेंट होने पर ड्राइवर को 10 साल की सजा और लाखों रूपये के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इस संशोधन के विरोध में महाराणा जनता पार्टी के मोटर चालक मोर्चा ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा।

सौंपे गये ज्ञापन में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष धीरज राय गुडलक ने कहाकि नियम आने के बाद भारी वाहन चालक अपनी नौकरियां छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय न्याय संहिता 2023 में एक्सीडेंट में दोषी वाहन चालकों को 10 साल की सजा का प्रावधान है, जो कि परिवहन उद्योग को खतरे में डाल रहा। इस कानून का विरोध मोर्चा के द्वारा जारी रहेगा। इस मौके पर बदरे आलम, रितेश सिंह, अरविन्द मौर्य, आशीष सिंह, दीपक सिंह, बृजेश पांडेय, अमित राय, गौरव राय, प्रेमशंकर राय, पवन सिंह, संतोष चौरसिया आदि मौजूद रहे।