राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य पदों के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। आरपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा, 2024 का आयोजन 25 अगस्त, 2024 को किया जाएगा। वहीं, सहायक प्रोफेसर प्रतियोगी परीक्षा 8 से 12 सितंबर और 14 और 15 सितंबर, 2024 को कंडक्ट कराई जाएगी। इन भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/news पर जाकर परीक्षा तिथि से जुड़े नोटिफिकेशन में एग्जाम डेट्स की जांच करनी चाहिए।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, पुरालेखपाल प्रतियोगी परीक्षा, 2024, सहायक पुरालेखपाल प्रतियोगी परीक्षा, 2024, रिसर्च फेलो प्रतियोगी परीक्षा, 2024, केमिस्ट प्रतियोगी परीक्षा, 2024 और रिसर्च अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा, 2024 का आयोजन 3 अगस्त और 4 अगस्त, 2024 को किया जाएगा। बता दें कि यह परीक्षाएं राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा, परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारें की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी एग्जाम से चंद दिन पहले रिलीज किए जाएंगे। अभ्यर्थी पोर्टल से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य पदों की एग्जाम डेट डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य पदों की एग्जाम डेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध आरपीएससी परीक्षा तिथियां 2024 लिंक पर क्लिक करें। अब एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार तारीखें देख सकते हैं। इसे पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।