गौवंश की सेवा कर मनाये परिजनों का जन्मदिन: अमरीश गोयल

सहारनपुर। प्रत्येक सनातनी गौवंश की सेवा कर अपने परिवार के लोगों का जन्मदिन मनायें। उक्त विचार मेरठ प्रान्त के अखिल भरतीय ग्राहक पंचायत के प्रांतीय उपाध्यक्ष अमरीश गोयल ने अपने सुपुत्र श्याम गोयल के जन्मदिन के अवसर पर व्यक्त किये।

श्री गोयल आज यहां श्री श्री गौदेवी मंदिर गौशाला में पहंुचकर गौसेवा कर अपने बच्चे का जन्मदिन मनाया तथा मन्दिर में स्थापित समस्त देवो को प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।

वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट संस्थापक विजयकान्त चैहान द्वारा अमरीश गोयल के धर्म पत्नी व सुपुत्र श्याम गोयल का अतिथि देवो भवः परम्परा अनुसार पगड़ी पटका माला पहनाकर तिलक लगाकर प्रशाद भेंट कर सम्मानित किया गया। 

समाजसेवी अमरीश गोयल प्रांतीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने कहा कि प्रत्येक सनातनी हिन्दू को अपने बच्चों का जन्म दिवस गौशाला में जाकर गौवंश की सेवा के साथ गौवंश को चारा खिलाकर मनाना चाहिए सभी जागरूक सनातनी हिन्दू अगर अपने बच्चों में हमारी प्राचीन ऋषियों मुनियों सन्तो के द्वारा सृष्टि के कल्याण में उपयोगी पहली रोटी गाय की अभियान से जुड़कर प्रत्येक दिन गौवंश को भोग लगाकर अपनी दिन चर्या का शुभारंभ करना चाहिए।  

गाय की रक्षा सेवा संवर्धन से ही पूरे संसार मे शांति की स्थापना हो सकती क्योकि गाय संसार की माता है गाय के दूध ओर गौ मूत्र में अमृत समान औषधियों का वास है। गाय से प्रेम करने वाला इंसान समस्त जीवों से प्रेम करता है। विजयकान्त चौहान ने कहा की गौ माता सनातन का आधार स्तम्भ है। गौ माता की पूजा सेवा से योगेश्वर भगवान गोपाल श्री कृष्ण प्रसन्न होते है। कृष्ण को पाने का सरल उपाय गौ माता की सेवा है।