एकता हमारी धरोहर हैं,
हिन्दुस्तान सदैव सतर्क हैं,
स्वतंत्रता खंडित न हो सो,
सैनिक सदैव सजग रहें तो
कोई विपत्ति, कोई आपत्ति,
राष्ट्रप्रेम से डिगा नहीं सकती,
गणतंत्र हमें खुशहाल रखें,
प्रेम के भाव से मालामाल रखें
संविधान पर अमल करें राष्ट्रधर्म
रहें ओतप्रोत, मन भावनाशील रहें,
गणतंत्र सदैव बना रहे, मस्तक ऊंचा
तना रहे, मन में यह अभिमान रहें,
जन-जन में प्रेरित गतिमान हर भाव रहें,
गणतंत्र सदैव बना रहे ।।
- मदन वर्मा " माणिक "
इंदौर मध्यप्रदेश