बिनीता द्विवेदी के नेतृत्व में महिला मनरेगा मेट संगठन ने बीडीओ को दिया ज्ञापन

कन्नौज। जनपद के जलालाबाद में उत्तर प्रदेश ग्रामीण योजना कार्मिक संघ के पदाधिकारी महिला मनारेगा मेट ने ब्लॉक अध्यक्ष बिनीता द्विवेदी के नेतृत्व में खंड विकास अधिकारी को एक पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा उन्होंने कहा की उनकी मांग है की ग्राम पंचायतो में मनरेगा योजना के तहत समस्त कार्यो में महिला मेट की अनिवार्यता लागू की जाये । 

बीस श्रमिको की वाध्यता समाप्त की जाये अथवा न्यनतम किया जाये एव बकाया भुगतान जारी किया जाये । अन्य योजना सहकर्मियों की तरह महिला मेट का मानदेय निर्धारित किया जाये । जिन ग्राम पंचायतो में महिला मेट चयनित है उनका नियोजन किया जाये एव अतिरिक्त महिला मेट के चयन पर रोक लगाईं जाये । जिला स्तरीय मनरेगा निगरानी समितियों एव राज्य रोजगार गारंटी परिषद् उत्तर प्रदेश का गठन शीघ्र किया जाये। 

वही ब्लॉक अध्यक्ष बिनीता द्विवेदी ने कहा कि कभी किसी भी मेरे साथी महिला मेट के साथ अन्याय होता है तो संगठन उसके साथ पूरी दमदारी से कंधे से कंधा मिला कर अपने महिला मेट साथी का सहयोग करेगा उसके लिए उन्हें कभी भी मेरे नम्बर 6389615253 कॉल कर समस्या से अवगत करा सकते है । 

 महिला मनरेगा मेट ने जिलाधिकारी को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी सोनिया श्रीवास्तव को दिया  ज्ञापन देने बालो में ब्लॉक अध्यक्ष बिनीता द्विवेदी, पिंकी सुमन रीना काजल पूनम राजपूत नीलम कुशवाहा मौलश्री पिंकी वर्मा  आदि  लोग मौजूद रहे ।