सहारनपुर (बेहट)। बेहट विधान सभा क्षेत्र के गांव फरकपुर निवादा व खुजनावर अहतमाल में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया वक्ताओं ने इस दौरान लोगो को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बारे में जागरूक किया गया।कार्यक्रम में आंगनवाड़ी केंद्र पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओ की गोद भराई तथा अनप्राशन के साथ साथ आयुषमान कार्ड किसान सम्मान पत्र भी दिए गए।
गांव खुजनावर अहतमाल मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक नरेश सैनी ने ग्कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिन का जनता को लाभ मिल रहा है।जनकल्याणकारी योजनाओं मे प्रधानमंत्री आयुष्मान भव योजना ,प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना,स्वच्छ भारत ग्रामीण योजना, उज्जवल योजना,जल जीवन मिशन आदि योजनाओं के बारे में लोगों को जागरुक कर के इन का लाभ ले ।
उन्होंने ये भी कहा कि मोदी व योगी की सरकारों ने देश व प्रदेश में चारों तरफ विकास ही विकास कराया है विकास के मुद्दे पर आगामी 2024 में होने वाला लोकसभा का चुनाव भाजपा लड़ेगी और फिर से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। गाव फरकपुर निवादा मे आयोजित कार्यक्रम मे ब्लॉक प्रमुख योगेश पुंडीर ने कहा कि देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के हर व्यक्ति के विकास का जो संकल्प लिया है है आज चारो तरफ विकास ही विकास हुआ है।सरकार ने ग्रामीणों के लिए विभिन्न योजनाए चलाई है।
जिनका जनता को भरपुर लाभ मिल रहा हैं 2047 तक हम भारत को विकसित कर विश्व गुरु बनना है इस के लिय हमे आगामी लोक सभा चुनव में भाजपा को जिता कर विकास के संकल्प को पुरा करना है।बीडीओ लोक चंद ने ग्रामीणों को जल के महत्व को विस्तारपूर्वक समझाया। गया व लोगो को शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया। गाव फरकपुर निवादा के प्रधान रिंकू व खुजनावर अहतलाम के ग्राम प्रधान शफीकुरेहमान ने भी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देने के साथ- साथ सभी अतिथियो का अपने गांव में पहुंचने पर स्वागत किया।
ग्राम सचिव नीलेश कुमार व पुष्पेंद्र रोहिला ने भी ग्रामीणों को योजनाओं के बारे मे जानकारियां दी। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी फजलूरेहमान, राव गुलजार,राव अबरार,राकेश, राव मुख्त्यार, राव नादिर, राव जावेद, सचिव राजीव सैनी,रजतपाल, ए0 डी0 ओ0 जय सिंह, पंचायत सहायक वर्षा ,इंदरपाल, ईश्वरपाल, वकील ,शमशाद, विनोद, बाबूराम, मांगेराम, आंगनवाड़ी मीना साहनी, रीता शर्मा, प्रतिभा, रोजगार सेवक धर्मवीर आदि मौजूद रहे।