बस्ती। लोकसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने तैयारियां तेज कर दिया है और कार्यकर्ता सम्मेलनों का का क्रम लगातार जारी है। इसी कड़ी में गुरूवार को गोटवा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री व लोकसभा बस्ती के प्रभारी राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने नौजवानोें, किसानों, व्यापारियों और समाज के सभी वर्गों को धोखा दिया। यह जुमलों वाली सरकार है। इससे सावधान रहे।
कहा कि समाजवादी सोच से ही विकास का रास्ता निकलेगा। उन्होने कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वे सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन के लिये पूरी ताकत से जुट जाय। सपा जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि बस्ती के लोग परिवर्तन का मन बना चुके हैं। साम्प्रदायिक धु्रवीकरण करने वालांे को मतदाता अपने वोट की ताकत से करारा जबाब देंगे।
भाजपा ने सभी वर्गों को धोखा दिया है। इसे हम अपने मतदान की ताकत से परास्त करेंगे। विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी अतुल, पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, समाजवादी चिन्तक चन्द्रभूषण मिश्र, पूर्व प्रमुख वीरेंद्र कुमार चौधरी, सुरेन्द्र सिंह ‘छोटे’ चन्द्र प्रकाश चौधरी, प्रमोद यादव आदि ने सपा सरकार के कार्यों की याद दिलाते हुये कहा कि भाजपा गरीबों, किसानों, नौजवानों का हक छीनकर पूंजीपतियों को मजबूत कर रही है। इनके षड़यंत्रोें से सावधान रहना होगा।
सम्मेलन में मुख्य रूप से सोनू यादव, अशोक सिंह, सियाराम चौधरी, सुधाकर यादव, विजय यादव, जावेद पिण्डारी, प्रशान्त यादव, साहबराम यादव, राहुल यादव, बब्लू यादव, राघवराम यादव, बब्लू चौधरी, जान मोहम्मद, धर्मेन्द्र यादव, पवन यादव, सूबेदार चौधरी, राजेश यादव, पप्पू यादव, घनश्याम, अखिल यादव, पंकज निषाद, धर्मेन्द्र कुमार, मो. अकरम, गौरीशंकर यादव, ज्ञानदास मौर्य, रणजीत चौधरी, बलराम चौधरी, राम संवारे चौधरी, तूफानी यादव, रामसूरत यादव आदि मौजूद रहे।