एरोन पाठशाला में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

सहारनपुर। 75 में गणतंत्र दिवस पर पेपर मिल रोड पर स्थित काशीराम कॉलोनी में एरोन पाठशाला ने बड़े ही धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा एक उत्सव का आयोजन किया। एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी विभिन्न ब्लाकों में एरोन पाठशाला चला रही है । 

वहां पर जररतमंद बच्चों को फ्री पढ़ाया जाता है। आज काशीराम कालोनी के उन्ही बच्चो ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से आए हुए सभी अथितियों का मन मोह लिया सकार्यक्रम का उद्घाटन बच्चों का प्रोत्साहन करके डॉक्टर अजय कुमार सिंह महापौर ने किया। 

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गण मान्य लोग उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुखता डॉक्टर पंकज खन्ना, गौरव गाबा, गोकर्ण दत शर्मा, पूनम बाली, शिवमणि त्यागी हेमंत अरोरा, विनोद सैनी जी आदि उपस्थित रहे स महापौर ने कहा कि जहां विभिन्न संस्थाएं बड़े-बड़े स्कूल में अपने कार्यक्रम का आयोजन करती हैं वहीं एरोन पाठशाला सबसे अलग चलकर निधन बस्तियों में अपने कार्यक्रम का आयोजन करती है और निधन व्यक्तियों को पढ़ने का  ज्ञान  देती है।

डॉ0 पंकज खन्ना ने वहां उपस्थित छोटे-छोटे बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया उन्होंने बताया किस तरीके से अपने शरीर को स्वस्थ रखकर अपने मस्तिक को स्वस्थ रख सकते हैं सगोकर्ण दत शर्मा जी ने कहा कि एरोन एक ऐसी सामाजिक संस्था है जो सदैव समाज के विभिन्न पहलुओं पर कार्य करती है। 

सइस अवसर पर शहीद निशांत शर्मा के माता-पिता को विशेष रूप से सम्मानित किया गया तथा सभी अतिथियों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्था अध्यक्ष रश्मि टेरेंस ने बच्चों गणतंत्र दिवस केमहत्व बारे में जानकारी देकर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था की सचिव ज्योति चौधरी व पाठशाला प्रिंसिपल अनामिका जी के साथ-साथ निशा जी, मिंटू अंसारी, मेडी शर्मा प्रेम कुमार आदि उपस्थित रहेसकार्यक्रम का संचालन गगनदीप ने किया।