नई दिल्ली। भारतीय ओपनर और कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल को मंगलवार को नई दिल्ली की फ्लाइट उड़ने से पहले बीमार पड़ने के कारण स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना से क्रिकेट जगत हैरान है। भारतीय क्रिकेटर ने बेईमानी का आरोप लगाते हुए एक आधिकारिक पुलिस शिकायत दर्ज कराई।
मयंक अग्रवाल खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मयंक ने एक पाउच से पेय पदार्थ पीया, जो उन्हें लगा कि पानी है। इंडिगो एयरलाइन्स में सफर के समय यह पाउच उनकी सीट पर रखा था। अग्रवाल ने अपने मैनेजर के जरिये पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।
एसपी वेस्ट त्रिपुरा किरण कुमार ने कहा, ''मयंक अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। वो अब स्थिर हैं और उनकी तबीयत भी बेहतर हैं। मगर उनके मैनेजर ने एनसीसीपीएस (न्यू कैपिटल कॉम्प्लेक्स पुलिस स्टेशन) के अंतर्गत मामले की जांच के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।''
शीर्ष पुलिस अधिकारी ने साथ ही कहा, ''उनके मैनेजर ने कहा कि जब मयंक प्लेन में बैठे थे तो उनके सामने एक पाउच रखा था। उन्होंने थोड़ा बहुत इसमें से पीया, लेकिन अचानक ही उन्हें मुंह में जलन होने लगी और अचानक वो बात नहीं कर पा रहे थे। क्रिकेटर को आईएलएस अस्पताल में लाया गया। उनके मुंह में सूजन और छाले हैं। वैसे, उनकी हालत स्थिर है।''
राज्य स्वास्थ्य सचिव किरण ने कहा, ''पुलिस ने उनकी शिकायत स्वीकार कर ली है और हम मामले की जांच करेंगे कि क्या हुआ। क्रिकेटर के मैनेजर के मुताबिक मयंक अगले ही दिन बेंगलुरु जाएंगे और इस दौरान अगरतला में जो भी सर्वश्रेष्ठ उपचार होगा, हम उन्हें उपलब्ध कराएंगे।''
आईएलएस अस्पताल की तरफ से बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर मनोज कुमार देबनाथ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि क्रिकेटर को मुंह में जलन और होठ पर सूजन का अनुभव हुआ। अस्पताल के सलाहकारों ने आपातकालीन में उनकी स्थिति का जायजा लिया और लगातार उन पर नजर बनाए हुए हैं।
भारत के लिए 21 टेस्ट खेलने वाले मयंक अग्रवाल की कप्तानी में कर्नाटक ने त्रिपुरा को सोमवार को रणजी ट्रॉफी मैच में 29 रन से मात दी।
कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) के अधिकारी ने पीटीआई को अपना नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया, ''मयंक अग्रवाल किसी प्रकार के खतरे में नहीं हैं। अगरतला के अस्पताल में वह निगरानी में हैं और डॉक्टर्स से अपडेट मिलने के बाद बेंगलुरु रवाना हो जाएंगे। वो 2 फरवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में नहीं खेलेंगे। मगर इसके अलावा किसी अफवाह में सच्चाई नहीं है। वो ठीक हैं और हम डॉक्टर्स व अन्य राज्य अधिकारियों के संपर्क में हैं। ''
मयंक अग्रवाल की गैरमौजूदगी में निकिन जोस कर्नाटक टीम की कप्तानी संभालेंगे।
इंडिगो ने बयान जारी करके मेडिकल आपातकाल के कारण को बढ़ाकर नहीं बताया। एयरलाइन की प्रेस रिलीज में कहा गया, ''इंडिगो फ्लाइट 6E 5177 अगरतला से दिल्ली को मेडिकल आपातकालीन स्थिति में वापस लौटना पड़ा। यात्री को विमान से उतारा गया और मेडिकल सहायता के लिए अस्पताल ले जाया गया। विमान ने दोबारा अपने गंतव्य स्थान के लिए उड़ान भरी।''
अग्रवाल के साथ जब घटना हुई तब उम्मीद थी कि वो पूरी टीम के साथ सूरत से दिल्ली जाएंगे। कर्नाटक को अपना अगला मैच सूरत में रेलवे के खिलाफ खेलना है।
त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने अपना नाम सामने नहीं लाने की शर्त पर कहा, ''टीम फ्लाइट में थी और तभी अग्रवाल को असहज महसूस हुआ और फ्लाइट में बैठे हुए कई बार उलटी हुई। चूकि उन्हें बीमारी महसूस हुई तो उन्हें फ्लाइट से उतार दिया गया। केएससीए से शाहवीर तारापोरे का फोन आया और हमने अपने दो प्रतिनिधियों को तुरंत आईएलएस अस्पताल भेजा। मयंक निगरानी में हैं और डॉक्टर्स कुछ टेस्ट कर रहे हैं। कई चीजें सामने आ रही हैं कि उन्होंने आखिर क्या पीया।'' कई सूत्रों ने कहा कि अग्रवाल ने संभवत: कुछ गलत पदार्थ पी लिया, जो पानी जैसा दिख रहा था, जिसके बाद वो असहज महसूस करने लगे।