मुख्यमंत्री योगी ने हनुमानगढ़ी मंदिर में किया दर्शन-पूजन, रामलला की भी उतारी आरती

अयोध्या : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी मंगलवार को अपने अयोध्या दौरे पर है। जहां पर पहुंचने के बाद सीएम योगी ने रामलला और हनुमानगढ़ी जाकर दर्शन-पूजन किया। वे सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे और हनुमंतलला के दरबार में दर्शन पूजन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री रामलला के दरबार में गए और शीश नवाया। 

उन्होंने प्रदेशवासियों के सुखी-स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की। इसके पहले मुख्यमंत्री ने 29 दिसंबर को यहां पूजन-अर्चन किया था। गौरतलब है कि नए साल में सीएम की रामनगरी की पहली यात्रा भी विकास पर ही फोकस है। दर्शन-पूजन के उपरांत सीएम ने विकास से जुड़ी योजनाओं-परियोजनाओं का भी जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने राममंदिर से जुड़े कार्यों का अवलोकन भी किया। 

सीएम योगी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी के साथ भी बैठक कर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी पर चर्चा करेंगे। रामनगरी के साधु संतों से मुलाकात करने की भी योजना है। संतों से बैठक करने के बाद सीएम एयरपोर्ट से उनका वायुयान लखनऊ के लिए उड़ेगा। रामनगरी अयोध्या जल्द ही एक और विश्व कीर्तिमान बनाने की ओर अग्रसर है।

 उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) जल्द ही यहां दुनिया की सबसे बड़ी सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स लाइन परियोजना को पूरा करने की दिशा में तेजी से प्रयास कर रहा है। इस परियोजना के तहत 10.15 किमी के स्ट्रेच में 470 सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स लगाकर यूपीनेडा अयोध्या की गौरवगाथा में एक नया अध्याय जोड़ने जा रही है। 

इस संबंध में यूपीनेडा के परियोजना अधिकारी ने बताया कि 22 जनवरी के पहले ही अयोध्या में लक्ष्मण घाट से लेकर गुप्तार घाट होते हुए निर्मली कुंड तक 10.2 किमी के स्ट्रेच में 470 सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा।