तरबगंज (गोंडा)। सदियों से जिस पल का इंतजार था उसके फलीभूत होने व श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देख कर लोग रोमांचित हो उठे। इसके खुशी में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की व अबीर गुलाल से सराबोर हो उठे। इतिहास के पन्ने में दर्ज हो रहे 22 जनवरी के पल को यादगार बनाने के लिए जगह जगह आयोजनों की धूम रही। नगर, कस्बे, मोहल्ले के धार्मिक स्थलों सहित लोगों के घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भी विभिन्न आयोजन किये गये।
तरबगंज कस्बे के हनुमान मंदिर पर एक दिन पहले शुरु हुए राम चरित मानस के पूर्णाहुति पर हवन पूजन के बाद शोभायात्रा निकाली गई व प्रसाद वितरण किया गया। इसके साथ ही अयोध्या में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। यहां का कार्यक्रम विधायक प्रेम नरायन पांडेय की अगुवाई में संपन्न होना था था लेकिन पिता के निधन के कारण सम्मलित नही हो सके। नगर अध्यक्ष कमलेश पांडेय व मंदिर के सर्वराकर पंडित लक्ष्मी नरायन पांडेय की अगुवाई में कार्यक्रम संपन्न कराया।
थाना चौराहा स्तिथ कामेश्वर नाथ शिव मंदिर पर एमएलसी अवधेश कुमार सिंह (मंजू सिंह) की अगुवाई में आयोजन किए गये। एमएलसी के साथ ही भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीनरायन पांडेय, मंदिर के संरक्षक लक्ष्मी नरायन पांडेय सहित अन्य पदाधिकारियों व क्षेत्रीय लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। पकड़ी बजार के संकटमोचन हनुमान मंदिर भी एक दिन पहले प्रारम्भ हुए श्रीराम नाम जाप के समापन के साथ ही भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। श्री राम सेवा समिति की देख रेख में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में लंगर लगाकर प्रसाद वितरण किया गया लाइव प्रसारण में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को दिखाया गया।