सहारनपुर। व्यापारी सुरक्षा फॉर्म मंडल महानगर अध्यक्ष प्रवीण छाबड़ा के द्वारा जिला अध्यक्ष नरेश घीमान की संस्तुति पर महानगर युवा व्यापार मंडल की कार्यकारिणी घोषणा का कार्यक्रम दाल मंडी रोड पुल स्थित होटल में किया गया जिसमें महानगर युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष संयम अरोड़ा,पवन नारंग को महामंत्री, मनीष आहूजा को युवा महानगर कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया घोषणा में संजय शर्मा को युवा महानगर प्रभारी,अभिषेक शर्मा, अमित गुप्ता,अमित शर्मा,अरुण मिश्रा,परस मेहता को महानगर उपाध्यक्ष,करुण कांत शर्मा, रिशु तनेजा,रोहन महाजन,सुनील ठकराल,यश पाहुजा,राज अरोड़ा, संदीप गांधी,पदम धीमान व राजकुमार मेहंदीरत्ता,मयंक चावला,अनिल नारंग को युवा महानगर मंत्री का दायित्व सोपा गया विश्व वर्मा को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नरेश धीमान ने कहा की युवा व्यापार मंडल व्यापार की मंडल की नींव है हम आशा करते हैं कि नवनियुक्त पदाधिकारी व्यापारिक हित में पूरी तरह से साथ देंगे और कार्य करेंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज ठाकुर,राजकुमार कालड़ा, विजय गुप्ता,रवि वैश्य राजेंद्र कोहली पार्षद आदि व्यापारी मौजूद रहे इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेश घीमान ने जिला सहारनपुर के सभी कस्बो की इकाइयों के प्रभारी भी नियुक्त किया सरसावा इकाई से प्रवीण छाबड़ा,नागल से मनोज ठाकुर, छुटमलपुर से नवीन सिंगला,गगा लेहडी से राजकुमार,नागल सर्वेस गुप्ता गंगोह से रवि वैश्य बेहट से प्रदीप शर्मा चिलकाना से विजयकांत गुप्ता,देवबंद से संदेश खुराना को बनाया गया उन्होंने कहा सभी नवीनियुक्त प्रभारी से आग्रह है कि वह 15 फरवरी तक सभी कस्बो में बैठक करें और अपनी इकाइयों की जल्द घोषणा भी करें उन्होंने सभी व्यापारियों का धन्यवाद भी किया।
व्यापार मण्डल की महानगर कार्यकारिणी का गठन