अर्धम की वृद्धि जिस तेजी होती है, उसका सर्वनाश भी उसी तेजी से होता है: जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज

सहारननपुर। ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि अर्धम की वृद्धि जिस तेजी से होती है, उसी प्रकार उसका सर्वनाश भी तेजी से होता है।  ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज आज वसंत विहार स्थित प्रमुख समाजसेवी कर्नल संजय मिड्ढा के आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें धर्म कार्य की प्रेरणा गाय से लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गाय को राष्ट्रमाता घोषित किया जाना चाहिए।

 श्री महाराज ने कहा कि वैसे तो देश में अनेकों प्रकार की गायों की नस्लें है, लेकिन 53 नस्ले देशी नस्ले हैं। उनके द्वारा देशी नस्लों की गाय को रामा गाय का नाम दिया गया है जिसके संवर्धन के लिए सतत्  प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि गौसंरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए और देशी नस्ल की गायों की सुरक्षा के लिए प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह, श्रीमती रीटा सिंह, एकता मिडढा, कृष्ण लाल मिडढा, कर्नल संजय मिडढा, मीता मिडढा, गगन ठकराल, संदीप मिडढा, कंचन ठकराल, सुमन रानी, सुदर्शन मिडढा, संगीता, दीपक, ललित पोपली, दिनेश, आशीष सिंघल आदि भारी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे तथा महाराज से प्रसाद ग्रहण किया। 

Popular posts
शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, 56731 के स्तर पर खुला सेंसेक्स
Image
तीन दिवसीय आजमगढ़ साहित्य महोत्सव-का दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मॉ सरस्वती के चित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया गया।
Image
कृषि विभाग द्वारा आयोजित ‘‘जनपद स्तरीय प्रदर्शन रोड शो/मिलेट्स रैली’’
Image
मिलेट्स (श्री अन्न) रेसिपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Image
हत्यारोपियों की गिरफ्तारी व आर्थिक सहायता की मांग को लेकर पीड़ित परिवार में पनपा आक्रोश, आठ घंटे मानमनौवल के बाद अंतिम संस्कार को हुए राजी
Image