डीएम व एसपी समेत विशिष्टजनों का अधिवक्ताओं ने किया सम्मान
प्रतापगढ़। कलेक्टेट कचहरी में सोमवार को श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर अधिवक्ताओं द्वारा संकट मोचन धाम में परम्परागत खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। आल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा तथा जूनियर बार के पूर्व महामंत्री जेपी मिश्र के संयोजन में यहां प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के तहत धाम में हनुमान जी की अधिवक्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने भव्य आरती उतारी। कार्यक्रम स्थल पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण देखते हुए अधिवक्ताओं ने खिचड़ी भोज का स्वाद चखा।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा तथा जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा व जूनियर बार के अध्यक्ष रोहित शुक्ल ने जिले के डीएम संजीव रंजन तथा एसपी सतपाल अंतिल को धार्मिक प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। डीएम तथा एसपी ने आयोजन को सामाजिक समरसता की मजबूती के लिए सराहनीय कहा। वहीं अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम में मौजूद उप जिलाधिकारी उदयभान सिंह को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य, एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, बार काउन्सिल सदस्य देवेन्द्र नगरहा, रामानुजदास ओमप्रकाश पाण्डेय, डॉ. मनीष सिंह, बसपा नेता आशुतोष त्रिपाठी, पूर्व प्रमुख विवेक त्रिपाठी, कांग्रेस नेता डॉ. नीरज त्रिपाठी, जूनियर बार के महामंत्री संतोष सिंह, पूर्व अध्यक्ष इन्दुभाल मिश्र, आनन्द प्रचण्ड, एमएलसी प्रतिनिधि लाल साहब सिंह, जनसत्ता दल जिलाध्यक्ष रामअचल वर्मा, रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, लालगंज संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश तथा पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्र भी श्रीहनुमान पट्टिका से सम्मानित हुए। इस मौके पर शक्ति सिंह, अनुपम श्रीवास्तव, दिग्विजय सिंह, रजनीश मिश्र, दिव्यंत सिंह, सचीन्द्र सिंह, दिवाकर सिंह, विनय सिंह, प्रशांत दुबे, राजकुमार सिंह, राजकुमार विश्वकर्मा आदि अधिवक्ता रहे।