निशुल्क स्वास्थ्य व नेत्र रोग जांच शिविर

नजीबाबाद बिजनौर : सी एल चैरिटेबल आई हॉस्पिटल आजाद मार्केट हरिद्वार रोड मो० रमपुरा नजीबाबाद में सी एल घाघट जी की पुण्यतिथि के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य व नेत्र रोग जांच शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि हरजिदर कौर (क्षेत्रीय मंत्री भाजपा), अनिल कुमार सिंह पुलिस क्षेत्र अधिकारी सीओ नजीबाबाद भाजपा जिला मंत्री अनुसूचित मोर्चा गायत्री निराला, हाजी आदिल जज साहब (पूर्व न्यायाधीश) भाजपा नगर महामंत्री अतुल रोहिल्ला एवं रणवीर सिंह निराला (नगीना लोकसभा मीडिया प्रभारी पिछड़ा मोर्चा) जितेंद्र सिंह राणा अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

 मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय मंत्री हरजिंदर कौर व सभी अतिथियों का शिविर की आयोजक डॉ0 राजू घाघट ने सोल उड़ाकर स्मृति चिन्ह देकर फूल माला उसे किया जोरदार स्वागत। शिविर में सभी मरीजों के स्वास्थ्य व नेत्र रोग की जांच डॉक्टर टीम द्वारा करके दवाई निशुल्क उपलब्ध कराई गई। जिसमें सभी मुख्य अतिथियों का डॉ0 राजू घाघट (वरिष्ठ समाजसेवी) एम:डी: सीएल चैरिटेबल आई हॉस्पिटल, शॉल उड़ा कर मेडल देकर सम्मान किया गया । 

सभी पहुंचे मुख्य अतिथियों व मरीजों ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लिया। डॉ0 राजू घाघट (वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता) एवं मुख्य अतिथियों द्वारा गोल्डन ड्रीम नर्सिंग सेंटर के नर्सिंग स्टाफ व अन्य समाज के गणमान्य लोगों को मेडल देकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विजयपाल पंडित जी, प्रदीप घाघट, रामअवतार घाघट,अर्जुन घाघट, विमल, जतिन घाघट, अंकुर, कामिनी सूद, सरिता, रेखा घाघट, पूजा आदि सभी एवं समाज के सभी व्यक्ति रहे।