वाराणसी: महामना मालवीय स्मृति मंच द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बीएचयू, काशी विद्यापीठ, सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय के छात्रों को सम्मानित किया गया। सभा में महामना एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। देश के लिए योगदान देने वाले महापुरुष के बारे में वक्ताओं ने विचार प्रकट किया। क्षेमेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि आज महामना मालवीय स्मृति मंच द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर महापुरुषों को याद किया गया।
उन्होंने कहा कि जिन छात्रों ने आकादमिक एवं अन्य क्षेत्रों में अच्छा काम किया है। उनको सम्मानित किया गया। इसमें तीनों विश्वविद्यालय के 40 छात्रों को सर्टिफिकेट दिया गया है। जिससे वह अपने क्षेत्र में और भी बेहतर काम कर सके। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था द्वारा यह पहली बार शुरुआत है कि हम छात्रों के सम्मान कर रहे हैं। आगे भी हम इसी तरह से छात्रों का सम्मान करने का काम करेंगे। बीएचयू सिंहद्वार पर आयोजित कार्यक्रम में महामना मालवीय स्मृति मंच के संयोजक डॉक्टर ओम प्रकाश राय,प्रजानाथ शर्मा, डाक्टर देवेन्द्र सिंह,वैभव त्रिपाठी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।