संगम चौराहे से राजेन्द्र नगर तक तीन किलोमीटर लम्बे व साढ़े पांच मीटर चौड़े नगर के समीपवर्ती बाईपास देगा आवागमन को बड़ी सहूलियत
बाईपास की सौगात से खुश नगरवासियों ने प्रमोद व मोना का जताया आभार, मुंह मीठा कराकर खुशियां हुई साझा
लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा राज्य सभा में विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी की ओर से लालगंज नगर पंचायत को नेशनल हाईवे से जुड़े बाईपास की बड़ी सौगात मिली है। शासन ने विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रस्ताव पर नेशनल हाईवे लखनऊ-वाराणसी से जुड़े रायबरेली-प्रतापगढ़ के लालगंज बाजार के लिए संगम चौराहे से राजेन्द्र नगर तक तीन किलोमीटर लम्बे एवं साढ़े पांच मीटर चौड़े नहर पिच मार्ग को बाईपास के रूप में बनाए जाने के लिए छः करोड़ तेरह लाख साठ हजार रूपये की बड़ी धनराशि अवमुक्त की है।
राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना इधर काफी दिनों से लालगंज के लिये बाईपास के रूप में इस नहर पिच मार्ग को चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिये शासन से इस बड़े बजट को अवमुक्त कराने में प्रयासरत थे। शासन की ओर से इस बाईपास हाईवे की शक्ल में बनने वाली सड़क को बजट मंजूर होने की जानकारी मिलते ही शुक्रवार को स्थानीय लालगंज बाजार समेत आस-पास के इलाके में लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। शासन के उप सचिव राजकुमार की ओर से जारी शासनादेश में संगम चौराहे से राजेन्द्र नगर तक बाईपास मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर छः करोड़ से अधिक बजट के वित्तीय स्वीकृति का शासनादेश निर्गत हुआ है।
करोड़ो के बाईपास की सबसे बडी खासियत यह है कि यह सीपीडब्ल्यूडी के द्वारा निर्मित कराये जाने की शासन से हरी झण्डी ले सकी है। इस बाईपास मार्ग पर विशेष उपलब्धि यह है कि इस पर एक किलोमीटर के निर्माण कार्य पर दो करोड़ बीस लाख की धनराशि व्यय होगी। इससे इस पक्के बाईपास का लगातार रखरखाव होता रहेगा और तीन साल में एक बार इसका पूर्ण मरम्मतीकरण तो होगा ही, पांच साल की अवधि में पुनः इसे नयी सड़क की तरह पूर्णार्द्ध बनाया जाएगा। अब पहले सिंचाई विभाग इसका रखरखाव करता था किन्तु सिंचाई विभाग की समयबद्धता नहीं हुआ करती थी।
इससे प्रमोद तिवारी व आराधना मिश्रा मोना के इस नये हाईवे बाईपास पैकेज में सड़क के रखरखाव और पुनः मरम्मत तथा नवीनीकरण की समस्या का लोक निर्माण विभाग की कार्यदायी संस्था होने के कारण स्वतः निदान हो जाएगा। लालगंज बाजार में तहसील मुख्यालय समेत कोतवाली तथा सीओ कार्यालय व डिग्री एवं इण्टरमीडिएट कालेजों के साथ दर्जनों से अधिक सरकारी एवं गैर सरकारी नौनिहालों के लिये भी स्कूल संचालित हैं।
इसी बाजार से नेशनल हाईवे से लगा दीवानी न्यायालय का भी मुख्यालय जुड़ता है। ऐसे में अब लालगंज बाजार के नेशनल हाईवे का स्वरूप जहां ज्यों का त्यों की खूबसूरती लिये रहेगा। वहीं बाजार में रोज लगने वाले जाम से भी अब लोगों को निजात मिल सकेगी। पिछले टाउन एरिया के चुनाव में विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने लालगंज के लोगों से इस बाईपास की मंजूरी का वायदा भी किया था। लोगों में बाईपास की मंजूरी को लेकर प्रमोद तिवारी तथा आराधना मिश्रा मोना के वायदे को साकार होता देख अब खुशी ज्यादा चहकती भी दिख रही है।
इस बाईपास की सबसे बड़ी खासियत आवागमन के क्षेत्र में इसके निर्माण की कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग से होने की भी देखी जा रही है। लोक निर्माण विभाग के कार्यदायी संस्था होने के चलते अब इस बाईपास का नियमित अन्तराल पर समय-समय पर स्वयं नवीनीकरण भी होता रहेगा। वहीं इस बाईपास के बन जाने से लालगंज बाजार के लिये ओवरब्रिज का भी शोरगुल थम गया है।
बाईपास के स्थानीय लोगों के साथ साथ स्कूली बच्चों, अधिवक्ताओं तथा सरकारी संस्थानों में कार्यरत लोगों को भी आवागमन में खासी सहूलियत मिल सकेगी। वहीं साँगीपुर क्षेत्र से प्रतापगढ़ आने-जाने वाले लोगों के लिये भी यह बाईपास बेहद सुविधाजनक हो सकेगा। बाईपास के निर्माण हो जाने पर रायबरेली की तरफ से प्रतापगढ़ जाने और प्रतापगढ़ की तरफ से रायबरेली-लखनऊ आने जाने वाले वाहनों को बाजार से लगे इस बाईपास से अब आरामदायक आवागमन भी सुखदायी होगा।
शुक्रवार को सांसद प्रमोद तिवारी तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से नये साल पर लालगंज टाउन एरिया के लोगों को बाईपास की बड़ी सौगात मिली तो व्यापारियों व नगर के लोगों का उत्साह भी चरम पर आ पहुंचा देखा गया। बड़ी संख्या में नगर के लोग व व्यापारी तथा अधिवक्ता व शिक्षकों ने विधायक मोना के कैम्प कार्यालय पहुंचकर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी से मुलाकात की।
लोगों ने इस अति महत्वाकांक्षी सड़क सौगात के लिए प्रमोद तिवारी व विधायक मोना के प्रति सामूहिक धन्यवाद भी जताया। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी ने सभासदों के साथ बैठक में नगर के लिए बहुप्रतीक्षित बाईपास सड़क परियोजना के लिये बजट मंजूर कराये जाने को लेकर सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक मोना के विकास के संकल्पों को भरोसेमंद उपलब्धि ठहराया। चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी के साथ लोगों को नहर पिच मार्ग पर बाईपास की सौगात में जगह-जगह गाजे-बाजे के साथ जश्न मनाते भी देखा गया।
सांसद प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने लोगों के उत्साह व उमंग को लेकर जगह-जगह नगर के लोगों का सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से मुंह भी मीठा कराया। इस मौके पर सभासद कैलाश तिवारी, सभासद सोनू शुक्ला, सभासद दारा सिंह, सभासद शेरू खॉन, सभासद जावेद, व्यापार मण्डल अध्यक्ष शत्रुघ्न शुक्ला, महामंत्री रमेशचंद्र कौशल, दिनेश सिंह, राकेश तिवारी गुडडू, संजय सिंह, कल्लू तिवारी, छोटे लाल सरोज, मुन्ना शुक्ला, सदाशिव यादव, शैलेन्द्र मिश्र, आशुतोष मिश्र, महेन्द्र मिश्र, बृजेश द्विवेदी, विनय पाण्डेय, महानन्द पाण्डेय आदि रहे।