250 आराधकों ने कुशल वाटिका पहुंच किया उत्तर पारणा
कुशल वाटिका में रहकर आराधक तीन दिन उपवास कर करेंगे धर्म आराधना
कुशल वाटिका प्रेरिका बहन म.सा. डॉ.विधुत्प्रभाश्री की निश्रा में होगा त्रिदिवसीय महोत्सव
बाड़मेर। स्थानीय कुशल वाटिका प्रांगण में परमात्मा पार्श्वनाथ भगवान के जन्म व दीक्षा कल्याणक के उपलक्ष में त्रिदिवसीय तेले का आयोजन आज 05 जनवरी से 07 जनवरी तक आयोजित होगा और 250 आराधकों ने उत्तर पारणा किया। कुशल वाटिका ट्रस्ट के मंत्री सम्पतराज बोथरा व कोषाध्यक्ष बाबुलाल टी बोथरा ने बताया कि परम पूज्या प्रर्वतनि महोदया श्री प्रमोद श्रीजी म.सा. की 40वीं पुण्यतिथि के निमित खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. की आज्ञा से, कुशल वाटिका प्रेरिका बहन म.सा. साध्वी डॉ. विधुत्प्रभा श्रीजी म.सा. की प्रेरणा से व माताजी म.सा. रतनमाला श्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा में श्री कुशल वाटिका तीर्थ के पवित्र प्रांगण में परमात्मा पार्श्वनाथ भगवान के जन्म एवं दीक्षा कल्याणक के उपलक्ष में त्रि दिवसीय अठठम तप का भव्य आयोजन आज 05 जनवरी 2024 से 07 जनवरी 2024 तक होगा। इस त्रिदिवसीय तेले के कार्यक्रम में 250 तपस्वियों ने कुशल वाटिका पहुंच उतर पारणा किया ओर तपस्या का श्री गणेश किया।
कुशल वाटिका ट्रस्ट के तत्वाव्धान में लाभार्थी पारसमल आसुलाल धारीवाल परिवार रामजीगोल की और से 250 आराधकों स्वागत किया और उनके परिवार की और से सर्वप्रथम सभी आराधकों उत्तर पारणा करवाया गया। कुशल वाटिका उपाध्यक्ष रतनलाल संखलेचा व प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड़ ने बताया कि कल से ये तपस्वी तीन दिन तक उपवास करेंगे ओर सिर्फ गरम पानी प्रयोग करेंगें और तीन दिन ठहराव कुशल वाटिका में रहेगा। तेले की आराधना के प्रथम दिन आज शुक्रवार को प्रातः 09.00 बजे गुरूवर्याश्री का प्रवचन, 10.00 बजे दादा गुरूदेव का महापूजन सांचौर से पधारे प्रकाश भाई द्वारा व रात्रि में भक्ति भावना का कार्यक्रम होगा, जिसमें जैन संगीतकार गौरव मालू द्वारा भक्ति का रंग जमाया जायेगा।
त्रिदिवसीय अठठम तप के उत्तर पारणे के कार्यक्रम में कुशल वाटिका ट्रस्ट, केयुप, केएमपी, केबीपी व जैन समाज के कई संस्थाओं ने सेवाएं दी। त्रिदिवसीय महोत्सव को लेकर कुशल वाटिका प्रांगण को भव्य रोशनी से सजाया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान कुशल वाटिका उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी, उपाध्यक्ष रतनलाल संखलेचा, सचिव सम्पतराज बोथरा दिल्ली, कोषाध्यक्ष बाबुलाल टी बोथरा, सहकोषाध्यक्ष जगदीशचन्द बोथरा, सहनिर्माणमंत्री रमेश सर्राफ, प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड़, ट्रस्टी व लाभार्थी पारसमल धारीवाल रामजीगोल, ट्रस्टी सज्जनराज मेहता, कैलाश धारीवाल, केयुप अध्यक्ष प्रकाश पारख, केएमपी अध्यक्ष सरिता जैन, केबीपी अध्यक्षा भावना संखलेचा, पूर्व नाकोड़ा ट्रस्टी हंसराज कोटड़िया, ब्रह्मसर ट्रस्टी अशोक धारीवाल, चम्पालाल बोथरा, वीरचन्द भंसाली, भूरचन्द मिर्ची, रतनलाल धारीवाल, नरेश धारीवाल, संजय धारीवाल, अरविन्द धारीवाल, सुनिल धारीवाल, डॉ. प्रदीप जैन, बाबुलाल धारीवाल, रतनलाल धारीवाल, लूणकरण धारीवाल सहित कई जैन समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।