ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर के करियर का आखिरी टेस्ट मैच, हुए भावुक

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। दूसरे दिन बारिश और खराब लाइट के कारण दिन का खेल देरी से शुरू हुआ। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर के करियर का यह आखिरी टेस्ट मैच में है। आखिरी टेस्ट की पहली पारी में वॉर्नर एक बड़ा स्कोर नहीं बना सके, लेकिन उन्होंने उस्मान के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। वॉर्नर और उस्मान ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। वॉर्नर के रूप में टीम पहला विकेट 70 रन पर गिरा।

वॉर्नर  ने 68 गेंदों में 4 चौके लगाकर 38 रन बनाए। आगा सलमान ने बाबर के हाथों कैच से ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का विकेट अपने नाम किया। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई ओपनर अपने घरेलू सिडनी क्रिकेट मैदान पर अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित है। 

अगर मैच की बार करें तो दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में अब तक 2 विकेट गंवाकर 116 रन बनाए हैं। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा पवेलियन लौट गए हैं। स्टंप्स तक क्रीज पर लाबुशेन और स्मिथ मौजूद थे, जिन्होंने तीसरे विकेट के लिए 8 रन दिन का खेल खत्म होने तक 8 रन जोड़े हैं।

इससे पहले ऑस्टेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। 

पहले दो मैचों में जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से तहस-नहस हो गई। कप्तान कमिंस ने पिछले मैच में भी एक पारी में 10 विकेट चटकाए और दो पारियों ने 10 विकेट। अब ऑस्ट्रेलिया इस मैच में जीत दर्ज करके पाकिस्तान को सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी।