चरण मेरे आज भी शिथिल

समय चक्र पल पल घूम रहा,

बिन आहट नव ऋतु पर झूम रहा।

चरण मेरे आज भी शिथिल हैं,

मिथ्या कल्पनाओं ने पग धरा।


पृथ्वी का नित आवर्तन,

भर देता उजास और नवजीवन,

मुझ मूढ़ ने कर ली आँखें बंद,

स्वयं को किया बस तुझपे अर्पण।


मैं बढ़ती हूँ फिर रुक जाती,

जाने किस भ्रम में उलझ जाती।

तारक लोचन से सींच नभजल,

अंजन मिश्रित लिखूं मैं पाती।


जाना चातक का एकाकीपन,

प्रीत मीठा तीखा दंशन,

झूठ पर सत्य का है मुकुर,

नेह की पीड़ से शिथिल मन।


डॉ. रीमा सिन्हा (लखनऊ )

Popular posts
शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, 56731 के स्तर पर खुला सेंसेक्स
Image
तीन दिवसीय आजमगढ़ साहित्य महोत्सव-का दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मॉ सरस्वती के चित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया गया।
Image
कृषि विभाग द्वारा आयोजित ‘‘जनपद स्तरीय प्रदर्शन रोड शो/मिलेट्स रैली’’
Image
मिलेट्स (श्री अन्न) रेसिपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Image
हत्यारोपियों की गिरफ्तारी व आर्थिक सहायता की मांग को लेकर पीड़ित परिवार में पनपा आक्रोश, आठ घंटे मानमनौवल के बाद अंतिम संस्कार को हुए राजी
Image