श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया

सहारनपुर। मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष में श्री राम श्याम मंदिर गोविंद नगर के पावन प्रांगण में गत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी अखंड पाठ 108 घंटे श्री हनुमान चालीसा जी का विधिवत किया गया यह यज्ञ कथा वाचक पंडित दीपक अग्निहोत्री जी के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ कथावाचक पंडित दीपक अग्निहोत्री ने बतलाया यह यज्ञ कोरोना काल के समय समस्त जन के हित के लिए रोग निवारण के लिए हनुमान जी के चरणों में प्रार्थना स्वरूप प्रारंभ किया गया था। 

क्योंकि हनुमान चालीसा अपने आप में सिद्ध है इसके साक्षी भगवान गौरी शंकर है श्री हनुमान चालीसा वर्णित भी है जो यह पढ़े हनुमान चालीसा होय सिद्धि साखी गौरीसा । यह यज्ञ पांच ब्राह्मणों के द्वारा निरंतर चला जिसकी पूर्ण आहुति के समय हमारे नगर के विद्वत समाज से पंडित ओंकार चूड़ामणि पंडित मोहित वत्स पंडित नीतिश शर्मा मुख्य पुजारी पंडित कार्तिक कपिल पंडित कुलदीप दीक्षित यज्ञ रहे । 

इस यज्ञ का आरंभ नगर विधायक राजीव गुम्बर जी द्वारा अखंड ज्योत जगा कर किया गया । मुख्य यजमान के रूप में शेखर राठोर, गगन गुलाटी, बंटी गुम्बर अमित गुलाटी जयशंकर शर्मा, राजीव काम्बोज, दीपक सचदेवा आदि भक्त जन उपस्थित रहे।