विधायक ने हरि झंडी दिखाकर इंन्टरसिटी ट्रेन को किया रवाना

बलिया। विधायक ने हरि झंडी दिखाकर इंन्टरसिटी ट्रेन को किया रवाना ।सहतवार रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव की मांग की जा रही थी l ऐसे में सांसद रवींद्र कुशवाहा व बांसडीह विधायक केतकी सिंह के अथक प्रयास से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव की सुविधा सोमवार को उपलब्ध कराई गयी l विधायक केतकी सिंह ने सोमवार को रेल अधिकारियों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया l 

विधायक ने आम जनमानस को अपने संबोधन में कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे विधानसभा में पड़ने वाले सहतवार रेलवे स्टेशन का विकास मेरे ही कार्यकाल में पूरा हुआ है। मैं इस बात को अपने यशस्वी सांसद रवींद्र कुशवाहा से हमेशा से बात रखती थी। कहा कि आने वाले समय में सहतवार रेलवे स्टेशन से संबंधित जो भी मांगे मांगी गई है। उसको हम सभी नेता द्वय, द्वारा पूरा करने का प्रयास किया जायेगा । बताया कि जल्द ही 15 दिनों के अंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहतवार चालू करवा दिया जाएगा। कहा कि मेरी हमेशा से प्राथमिकता रही है कि क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

 इस मौके पर प्रमुख्य रूप से यतायात निरीक्षक संजय सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर बबन सिंह, मंडल वाणिज्य निरीक्षक राजेंद्र शर्मा, स्टेशन मास्टर नवल किशोर, विधायक प्रतिनिधि शांत शरूप सिंह गुड्डू, एस एच ओ विकास चंद्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी कमला शंकर गिरी,मिथिलेश तिवारी, अजय सिंह, सुनील प्रताप , भाजपा नेता राजकुमार वर्मा, सभासद दयाशंकर प्रसाद, विनय कुमार गुप्ता, आशीष गुप्ता, अजीत वर्मा नायब, रजन सिंह, दिलीप गुप्ता, बबन सिंह, दीपक सिंह पूर्व सभासद दीपक ठाकुर आदि रहें।