Bigg Boss 17: मन्नारा चोपड़ा को चीप कहकर बुरे फंसे विक्की जैन

'बिग बॉस 17' में घमासान मचा हुआ है। टिकट-टू-फिनाले पाने के लिए सभी प्रतियोगी जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। हालिया एपिसोड में प्रतियोगियों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली। फिनाले की रेस में सभी प्रतियोगी अपने आपसी रिश्ते को भूल चुके हैं, और दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए एड़ी-चोटी का बल लगा रहे हैं। इसी बीच विक्की जैन पर एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट पूजा भट्ट का गुस्सा फूट पड़ा है। आखिर क्यों? चलिए जान लेते हैं- 

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और अभिनेत्री पूजा भट्ट 'बिग बॉस 17' के घर के अंदर की नवीनतम घटनाओं से नाखुश हैं। मन्नारा पर टिप्पणी करने के बाद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर विक्की जैन की आलोचना की, और उन्हें घटिया बता दिया। पूजा ने समान रूप से अंकिता लोखंडे को भी नहीं बख्शा, और उन्हें उन कंटेस्टेंट्स की लिस्ट से हटा दिया, जिनके बारे में उन्हें लगता है कि वे शो के फिनाले में शामिल होने के लायक हैं।

'बिग बॉस 17' के हालिया एपिसोड में मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारूकी की गोद में बैठी नजर आईं। इस पर विक्की जैन ने उन्हें चीप कह दिया। विक्की की टिप्पणी से पूजा भट्ट को खासा ठेस पहुंचा है। अभिनेत्री ने ट्वीट के जरिए अंकिता लोखंडे के पति पर तंज कसते हुए लिखा, 'एक मेल कंटेस्टेंट का कहना है कि आप जिस तरह से बैठी हैं, वह बेहद चीप लग रहा है। यह शख्स मन्नारा को शर्मसार करने की कोशिश कर रहा है, जो केवल अपने दोस्त को बचाने की कोशिश कर रही है।'

पूजा भट्ट यहीं नहीं रुकीं और उन्होंने आगे जोड़ा, 'जब सब कुछ विफल हो जाए तो महिला को शर्मिंदा करें और फिर खुद को ईमानदारी से सज्जन कहने लगें। अच्छा नहीं लगता।' इसके साथ पूजा ने हैशटैग बिग बॉस 17 का इस्तेमाल किया है। पूजा भट्ट का ये ट्वीट विक्की जैन, अभिषेक और अरुण के बीच हुई लड़ाई के बाद आया। इसकी शुरुआत तब हुई जब मन्नारा ने सोफे पर बैठे मुनव्वर फारुकी को बचाने की कोशिश की। जैसे ही मुनव्वर अपनी जैकेट के नीचे मसालों का डिब्बा बचाने की कोशिश कर रहे थे, विक्की ने उनसे डिब्बा छीनने की पूरी कोशिश की।

पूजा भट्ट 'बिग बॉस 17' पर लगातार अपनी नजरें बनाई हुई हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी की। पूजा भट्ट ने हालिया ट्वीट में लिखा, 'जो लोग फिनाले में आने के हकदार हैं वे हैं, अरुण, अभिषेक, मन्नारा और मुनव्वर। गेम हमें अमानवीय नहीं बनाता है। यह हमें विकल्प देता है। बाकी हम पर निर्भर है। सरल और ओह बहुत खुलासा करने वाला।'