नई दिल्ली : भारतीय इक्विटी बेंचमार्क शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में तीन दिन की गिरावट के बाद हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। बाजार के लगभग सभी सेक्टर बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 635 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,822 अंक पर और एनएसई निफ्टी 169 अंक यानी 0.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,631 अंक पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.83 फीसदी और स्मॉलकैप में 0.95 फीसदी की तेजी दिखी।
वैश्विक मोर्चे पर, एशियाई बाजार उच्च स्तर पर खुले, वॉल स्ट्रीट इक्विटी में भी तेजी दिखी। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने पिछले सत्र के दौरान शुद्ध रूप से 9,901.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,977.12 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
एनएसई के सभी 15 सेक्टर शुक्रवार को हरे निशान में कारोबार करते दिखे। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज और निफ्टी आईटी के शेयरों का प्रदर्शन एनएसई प्लेटफॉर्म से बेहतर रहा और इनमें क्रमश: 1.01 फीसदी और 1.22 फीसदी की तेजी आई। एक शेयरों में टेक महिंद्रा निफ्टी में टॉप गेनर के रूप में कारोबार करता दिखा। यह स्टॉक 2.74 प्रतिशत बढ़कर 1,392.3 रुपये के भाव पर कारोबार करता दिखा। विप्रो, कोल इंडिया, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयर 1.92 प्रतिशत तक चढ़ गए।