चित्रकूट । पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष भरतकूप सूबेदार बिंद के मार्गदर्शन में थाना भरतकूप पुलिस ने 315 क्वार्टर देशी शराब बरामद की ।
(i). उ0नि0 कन्हैयालाल पांडेय तथा उनके हमराही मुख्य आरक्षी रामवीर, आरक्षी मयंक तिवारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर शराब लाद कर ले जा रहा है, इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा भागीरथ का पुरवा मोड़ बहद ग्राम रसिन से मोटरसाइकिल रजि0 नंबर RJ27 SX6872 पर लदी 06 पेटी (270 क्वार्टर) शराब बरामद की । पुलिस को देख मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त मोटरसाकिल को मौके पर ही गिराकर वहां से भाग गया । मोटरसाइकिल एवं शराब को कब्जे में लेकर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध थाना भरतकूप में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया अभी की तलाश की जा रही है । मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया ।
(ii). उ0नि0 रामकुमार तथा उनके हमराही आरक्षी अजीजुद्दीन द्वारा अभियुक्त जगतपाल पुत्र शिवराज यादव निवासी परसौंडा थाना तिंदवारी जनपद बांदा को 22 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना भरतकूप में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
(iii). उ0नि0 पवन कुमार त्रिपाठी तथा उनके हमराही मुख्य आरक्षी कल्लू खान द्वारा अभियुक्त संगम यादव पुत्र जयकरन यादव निवासी मिरिया पुरवा मजरा मऊब थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को 23 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना भरतकूप में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।