रोज़गार मेले में 308 बेरोज़गार अभ्यर्थियों को मिला रोज़गार

बहराइच । राजकीय आईटीआई, उ.प्र. कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान मे पं. दीन दयाल उपाध्याय कौशल्य ग्रामीण योजनान्तर्गत राजकीय आईटीआई बहराइच में आयोजित वृहद रोजगार मेले का विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि आकर्ष जायसवाल ने फीता काटकर रोज़गार मेले का उदघाटन किया। रोज़गार मेले में निजी क्षेत्र की कुल 16 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में आये हुए 490 प्रतिभागियों का साक्षात्कार करते हुए 308 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर ने रोज़गार मेले का निरीक्षण कर प्रतिभाग कर रहे नियोक्ताओं से सेवायोजित होने वाले अभ्यर्थियों के वेतन इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि आकांक्षात्मक जिले के अधिकाधिक युवाओं को रोज़गार का अवसर प्रदान करें। सीडीओ ने मेले में आये हुए अभ्यर्थियों से संवाद करते हुए उनकी शैक्षिक योग्यता एवं प्राप्त किये गये प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि ऐसे अवसरों का भरपूर लाभ उठाएं तथा दूसरे युवकों को भी सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण हेतु प्रेरित करें।

रोजगार मेले मे आये अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए विधायक प्रतिनिधि ने रोज़गार मेले में आये हुए अभ्यर्थियों का आहवान किया कि कौशल विकास मिशन योजना का भरपूर लाभ उठाते हुए अपने लिए रोज़गार के अवसर पैदा करें। जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार द्वारा सेवायोजन पोर्टल पर स्किल वर्कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की। 

जबकि प्रधानाचार्य आईटीआई श्रीमती स्मृति शर्मा ने आईटीआई व कौशल विकास मिशन अन्तर्गत प्रशिक्षित युवक-युवतियों का आहवान किया कि ऐसे आयोजनों का भरपूर लाभ उठायें। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी 2024 को विकास खण्ड मुख्यालय मिहींपुरवा में रोज़गार मेला आयोजित हो रहा है। रोजगार मेले का संचालन खजांची लाल यादव ने किया। इस अवसर पर कौशल विकास मिशन के जिला प्रबन्धक रविशंकर पाठक व डीपीएम भानु प्रताप, उपेन्द्र कुमार व निरंजन लाल सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।