नोएडा में पुलिस के सामने पार्किंग कर्मियों से मारपीट,30 मिनट तक सड़क पर हंगामा

नोएडा। सेक्टर-18 मार्केट में पार्किंग कर्मियों से मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। नो-पार्किंग में खड़ी कार में पार्किंग कर्मियों ने लॉक लगा दिया। यह बात कार से मार्केट आए युवकों को नागवार गुजर गई। हंगामा शुरू किया तो पुलिस आ गई। लेकिन दबंगों ने पुलिस की परवाह किए बगैर पार्किंग कर्मियों को बेरहमी से सड़क पर गिराकर पीटा। यही नहीं सड़क से जा रहे राहगीरों के साथ भी मारपीट की। करीब 30 मिनट तक यह हंगामा जारी रहा। जिसकी फोटो वायरल हो रही है। 

मारपीट में दो पार्किंग कर्मी चोटिल हुए, एक के मुंह से खून बहने लगा था। शिकायत पर पुलिस ने सेक्टर-20 थाने में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत में पार्किंग कर्मी जतिन गिरी ने मारपीट की जानकारी दी है। कार डीएलएफ चौकी एरिया में खड़ी हुई थी। नियम के मुताबिक पार्किंग कर्मियों ने कार के पहिए में लॉक लगा दिया। कुछ देर बाद तीन-चार युवक पहुंचे। युवकों ने लॉक लगा देखा तो बौखला गए। मौके पर पहुंचे पार्किंग कर्मियों से मारपीट शुरू कर दी। 

बचाव में आए बाकी कर्मियों से भी मारपीट की। बवाल बढ़ने पर एक बाइक सवार दो पुलिसकर्मी पहुंचे। वायरल हुए फोटो में दिख रहा है कि युवकों का हंगामा देखकर पुलिसकर्मी भी अपनी बाइक पीछे हटा रहे हैं। यही नहीं मारपीट कर रहा युवक बाइक सवार एक राहगीर को भी मारता है। मौके पर कार का शीशा भी टूटा दिख रहा है। पार्किंग कर्मियों का आरोप है कि मारपीट करने वाले युवक नशे में थे। यह बात भी सामने आई है कि फोटो में दिख रहे पुलिसकर्मी डॉयल-112 से थे और सूचना पर आए थे। पुलिस के मुताबिक शिकायत पर प्रभात, नितिन, रोहित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।