काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को एक मिनीवैन में बम विस्फोट होने से कम से कम तीन नागरिकों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। तालिबान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा कि शहर के पूर्वी हिस्से अलोखैल में विस्फोट हुआ। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है।
इस्लामिक स्टेट समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े लोगों ने अतीत में अक्सर शियाओं को निशाना बनाकर हमले किए हैं, जिन्हें आईएसआईएस धर्म त्यागने वाला मानता है। इस्लामिक स्टेट समूह ने सप्ताहांत में पश्चिम काबुल में एक मिनीबस में विस्फोट के लिए जिम्मेदारी ली थी जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।