प्रतिबंध के बावजूद भी चायना डोर की बिक्री जारी। इस साल भी डोर से राहगीरों व एक मासूम का गला कटने की ख़बर आई।
गला काट दे डोर जो, उससे कैसी प्रीति।
हर चीनी उत्पाद का, बहिष्कार हो नीति॥
राहुल गांधी ने इंफाल से मुंबई तक की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू की। लोगों के सामने बराबरी और भाईचारे के साथ विकास का नया विजन पेश करने का एलान किया।
राम-लहर के सामने, न्याय-लहर का शोर।
देखेंगे मतदान में, किसका कितना ज़ोर॥
"शबरी बिना रामकथा संभव नहीं।" आदिवासी समूहों के एक लाख लोगों को पक्के मकान के लिए खाते में पैसे ट्रांसफ़र करते हुए पीएम मोदी ने यह बात कही।
माता शबरी को दिया, जैसे प्रभु ने मान।
वैसे सरकारें रखें, शबरी कुल का ध्यान॥
ग्वालियर कृषि विवि में प्लेसमेंट के लिए बीज निगम की तरफ से आयोजित इंटरव्यू में निगम के एक अधिकारी संजीवकुमार ने दो छात्राओं से नौकरी के बदले सेक्सुअल फ़ेवर की माँग की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसे धारा 354 'A' के तहत प्रकरण दर्ज़ कर गिरफ़्तार कर जुलूस निकाला।
कन्या का सम्मान तज, चाह रहे जो जिस्म।
करो नष्ट अब खोजकर, असुरों की यह किस्म॥
गुजरात के वलसाड़ साइकिल यात्रा द्वारा अयोध्या जा रहे दो युवकों से सारंगपुर में एक समुदाय विशेष के व्यक्ति व उसके पुत्र ने गाली-गलौज कर रामभक्तों को बम से उड़ाने की धमकी दी। युवक ने वीडियो बना लिया। सारंगपुर पुलिस ने प्रकरण दर्ज़ कर आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ़्तार किया।
दोनों पक्षों को यहाँ, रखना होगा ध्यान।
घटित न हो फिर 'गोधरा', बढ़े देश की शान॥
ओम वर्मा
100, रामनगर एक्सटेंशन
देवास 455001(म.प्र.)
मोबा. 09302379199