सहारनपुर। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में लघु उद्योग भारती द्वारा अपने कार्यक्रमों की शुरुआत करते हुए आज रामलला को समर्पित वर्ष 24-25 के कैलेंडर का विमोचन प्रवीर जी विभाग प्रचारक ,राकेश वीर जी विभाग संघचालक, अभिमन्यु मांगलिक जी आईपीएस पुलिस अधीक्षक (नगर), अरविंद विभाग कार्यवाह, रमेश कश्यप के कर कमलो से संयुक्त रूप से किया गया’
आने वाली 22 जनवरी, 2024 सोमवार को अयोध्या धाम में श्री रामलला के भव्य विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के स्वर्णिम अवसर पर लघु उद्योग भारती सहारनपुर द्वारा अपने कार्यक्रमों की शुरुआत करते हुए आज रामलला को समर्पित 2024-2025 वर्ष के कैलेंडर का विमोचन किया गया। सहारनपुर में पहली बार डिजिटल प्रिंटिंग मशीन से कैलेंडर प्रिंट किया गया है, जिसमें दीपक अग्रवाल विद्यार्थी प्रकाशन, अनुराग और विशाल नागपाल का सहयोग रहा।
उपरोक्त कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देने हेतु प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें जिला महामंत्री राजीव चांनना, संगठन महामंत्री शौर्य जैन, मंडल कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, विपुल गर्ग, इंजी० अजय शर्मा, राजीव आनंद, अर्पित अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अक्षय पुंडीर, पुनीत धीर, अजय शंकर सिंघल, अनुराग सिंघल, नवीन सिंघल, दुष्यंत सैनी, रवि वैश्य, सुशील भारद्वाज, राजीव सचदेवा, प्रदीप सिंघल, विपिन कुमार जैन, मनोज कुमार गर्ग, राजीव अग्रवाल, अनुज जैन, सुमित धीमान, मनोज गोयल, अंबर जैन आदि उद्यमी उपस्थित रहे।