नई दिल्ली। 22 जनवरी को राम मंदिर के लिए प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होना है। 16 जनवरी से इसके लिए अनुष्ठान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस मौके पर कई राज्यों में अवकाश का एलान किया जा चुका है। ऐसे में अब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अपने कर्मचारियों को छुट्टी देने का एलान किया है। प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 22 जनवरी यानी सोमवार को रिलांयस इंडस्ट्री के सभी कर्मचारियों की छुट्टी रहेगी। देशभर में मौजूद कंपनी के सभी कर्मचारियों के लिए इस छुट्टी का एलान किया गया है। सनद रहे कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है और देशभर में इसको लेकर उत्साह है।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर रिलायंस ने अपने कर्मचारियों को छुट्टी देने का किया ऐलान, 22 जनवरी को बंद रहेंगे सभी ऑफिस