जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष मनाया गया उत्तर प्रदेश दिवस 2024

चित्रकूट | मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी  अमृत पाल कौर, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष चित्रकूट /बांदा  पंकज अग्रवाल की उपस्थिति में द्वीप प्रचलित कर आज (*उत्तर प्रदेश दिवस 2024), उत्तर प्रदेश की समृद्धि विरासत का आयोजन भजन संध्या स्थल सीतापुर में हुआ। मुख्य अतिथि व जिला अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भजन संध्या में लगे विभिन्न विभागों यथा स्वास्थ्य, नगर पालिका परिषद, आरसेटी, उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, यूपीनेडा, पंचायती राज जिला, नगरी विकास अभिकरण, कृषि, उन्नति प्रेरणा लघु उद्योग, जल जीवन मिशन, यूपी अभिलेखागार, पर्यटन आज विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का फीता काट कर अवलोकन किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक जाटव ने कहा कि चित्रकूट डकैतों के नाम से प्रसिद्ध था आज खेल, शिक्षा प्रतियोगिता में नाम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि बदलता हुआ उत्तर प्रदेश है हमें गौरवान्वित होना चाहिए उन्होंने कहा शिक्षा सफाई व अन्य सभी में सरकार ने सम्मानित किया है सरकार द्वारा लाभार्थियों को टूल किट भी वितरण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पहले यहां लोग नहीं आना चाहते न ही उद्योग लगाना चाहते न हीं रुकना चाहते लेकिन आज पर्यटन क्षेत्र में विस्तार, मंदाकिनी की भव्य आरती प्रतिदिन हो रही है हजारों पर्यटक आ रहे हैं आज चित्रकूट बदल गया है।

 जिलाधिकारी ने कहा कि यूपी दिवस के अवसर पर सभी को बधाई ।उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश प्रदेश बढ़ रहा है सभी को इस पर गर्व होना चाहिए, कहा कि भारत अकेला देश है जहां कोई विभेद नहीं हो रहा है भारत की सभ्यता धार्मिक पर्यटन के क्षेत्रो व सभी क्षेत्रों में विकास कार्य कर रहा है अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2027 तक वन ट्रिलियन का लक्ष्य रखा गया है इसी तरह से हमें मेहनत कर प्रदेश को आगे बढ़ाना है। 

भाजपा जिलाध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश दिवस के शुभ अवसर पर सभी को बधाई देते कहा कि प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार अच्छा कार्य कर रही है सभी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा यथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत किट भी वितरण किया गया जिसमें कोदूराम, उपेंद्र कुमार, देवराज, रिंकू कुमार आदि गोल्डन कार्ड के अंतर्गत चंपा देवी, पियरिया देवी, नत्थू, शिव मोहन आदि कृषि यंत्र वितरण के अंतर्गत दिनेश सिंह, राज किशोर, रावेद्र सिंह, एवं खादी ग्रामोद्योग के अंतर्गत पाप कार्न मेकिंग मशीन का वितरण विनय कुमार वर्मा, प्रियांशु, मंगल प्रसाद आदि को दिया गया। सफाई कर्मी, लेखपाल ,शिक्षक व रंगोली बनाने वाले को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए गए। 

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी,क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी  अनुपम श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी  विजय कुमार, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार, उपयुक्त उद्योग  एसके केसरवानी, उप कृषि निदेशक  राजकुमार, सहित संबंधित अधिकारी व लाभार्थी  उपस्थित रहे।