बहराइच । राजकीय आईटीआई, उ.प्र. कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान मे पं. दीन दयाल उपाध्याय कौशल्य ग्रामीण योजनान्तर्गत विकास खण्ड सभागार मिहींपुरवा में आयोजित रोजगार मेले का विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल एवं नगर पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र मदेशिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। रोज़गार मेले में निजी क्षेत्र की कुल 08 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में आये हुए 243 प्रतिभागियों का साक्षात्कार करते हुए 172 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
रोजगार मेले में सम्मिलित निजी कम्पनियों पंक परिधि, पीएम इण्टरप्राइजेज, भारतीय जीवन बीमा निगम, शिव शक्ति एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड सहित आठ कम्पनियों द्वारा अलग स्टाल लगाकर आये हुए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थियों को बहराइच, लखनऊ, गुड़गांव, दिल्ली, राजस्थान, अहमदाबाद इत्यादि शहरों में आटोमोबाइल, मेडिकल, मोबाईल, काल सेन्टर, डाटा इंट्री, व्यूटीपार्लर व मैन पावर के क्षेत्र में सेवा का अवसर प्रदान किया जायेगा।
इस अवसर पर मेला प्रभारी राहुल बाजपेयी, सहायक सेवायोजन अधिकारी प्रीति पाण्डेय, जिला कौशल मिशन प्रबंधक बृजेन्द्र मौर्या व भानु प्रताप, आइटीआई नानपारा के कार्यादेशक संजय अरोड़ा, अजमल, पीयूष तिवारी, पल्टूराम, देवेन्द्र बाजपेयी, संदीप वर्मा, अजय शर्मा, उपेन्द्र कुमार, निरंजन लाल, रवि शंकर पाठक व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।