गोण्डा। सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 एम्बुलेंस सेवा निरन्तर अपनी सेवा से लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रही है। इसी क्रम में गोण्डा जिले के कर्नलगंज क्षेत्र में नारायणपुर मोड़ के पास गुरूवार को एक युवक को मोटरसाइकिल से चोट लग गई,जिसकी सूचना 108 पर मिलते ही एम्बुलेंस नम्बर UP32EG5007 तुरंत उसके पास पहुंचकर घायल को अपनी एम्बुलेंस में सिफ्ट करके प्राथमिक उपचार देते हुए सीएचसी करनैलगंज में ले जाकर भर्ती कराया जहाँ युवक का तत्काल इलाज शुरू किया गया। सीएचसी के डॉक्टर ने बताया की 108 एम्बुलेंस ने युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया इससे युवक की जान बचाने में काफी सहायता मिल सकी।
108 एम्बुलेंस कर्मी ने घायल युवक की बचाई जान