भादर क्षेत्र की जनता है एस0डी0ओ0 राजीव कुमार से सन्तुष्ट।
अमेठी। तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ब्लाक भादर विद्युत उपकेन्द्र पर विद्युत उपभोक्ताओ की जमा भड़ की समस्याओ का समाधान मौके पर बैठकर एस0डी0ओ0 विद्युत भादर द्वारा किया जा रहा है। जिसमे भादर क्षेत्र की जनता विद्युत छूट मे पर चार्ज की छूट के लिए अत्यधिक परेशान दिखे पर घरेलू उपभोक्ता कामर्शियल व कृषि सिचाई उपभोक्तओ सभी को संशोधन बिल पर चार्ज बीस प्रतिशत् माफ करवाकर जमा करवा रहे थे।
सभी को ये था कि 31 दिसम्बर के बाद पूरा बिल जमा करना पड़ेगा। और कुछ का मीटर खराब तो कुछ का गलत बिल आ रहा था सभी को सन्तुष्ट करते दिखे एस0डी0ओ0 भादर राजीव कुमार एस0डी0ओ विद्युत भादर की कार्य प्रणाली से सभी उपभोक्ता खुश नजर आए।