WI vs ENG: ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने किया शर्मानाक प्रदर्शन

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 10 रन से जीत हासिल की। टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 रन गंवाकर 176 रन बनाए। टीम की ओर से सबसे ज्यादा ब्रैंडन किंग ने 82 रन बनाए। इसके साथ ही कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 28 गेंदो में 50 रन बनाए। किंग और पॉवेल ने पांचवें विकेट के लिए 80 रन की मैच विजेता साझेदारी भी की। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को क्रीज पर रन नहीं बनाने दिए।

166 रन पर अंग्रेजी टीम ने 7 विकेट गंवाकर सिर्फ 166 रन ही बनाए। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा अल्जारी जोसेफ ने 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा अकील होसेन ने 2 विकेट और जेसन होल्डर के साथ गुडाकेश मोती ने 1-1 विकेट लिया। ऐसे में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 166 रन ही बना सकी।

ऐसे में गेंदबाजी में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने शर्मनाक प्रदर्शन किया। वे इंग्लैंड के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में सामने वाली टीम पर 66 रन लुटाए। हालांकि वह इस दौरान कोई भी विकेट नहीं चटका सके। उन्होंने अपनी टीम के अन्य गेंदबाजों के मुकाबले में भी सामने वाली टीम पर सबसे ज्यादा रन लुटाए।

ऐसे में रसेल ने अपने नाम एक अजीब रिकॉर्ड जोड़ लिया है। रसेल किसी भी टी20 में वेस्टइंडीज के सबसे महंगे गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर आ गए हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा रन दिए, लेकिन कोई विकेट अपने नाम नहीं किया।

पुरुष T20I में वेस्टइंडीज के सबसे महंगे आंकड़े:-

66 रन देकर 0 विकेट आद्रे रसेल इंग्लैंड के खिलाफ 2023

66 रन देकर 2 विकेट ओबेद मैककॉय भारत के खिलाफ 2022

64 रन देकर 0 विकेट कीमो पॉल न्यूजीलैंड के खिलाफ 2020

60 रन देकर 0 विकेट केसरिक विलियम्स भारत के खिलाफ 2019