OTT शो को प्रमोट करते दिखे वर्ल्ड कप स्टार मोहम्मद शमी, क्रिकेट बॉल छोड़ पकड़ी गोल्फ की गेंद

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस बार भले ही वर्ल्ड कप ना जीत सकी हो, मगर मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से खूब प्रभावित किया। इंडियन टीम के स्टार गेंदबाज अब एक नये अवतार में अमेजन मिनीटीवी के प्रमोशनल वीडियो में नजर आये, जिसमें वो क्रिकेट की बॉल छोड़कर गोल्फ पर हाथ आजमा रहे हैं। 

दरअसल, शमी का गोल्फर अवतार मिनीटीवी की सीरीज स्लम गोल्फ को प्रमोट करने के लिए है। स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज हाल ही में रिलीज की गयी है। यह शो मुंबई के स्लम्स में रहने वाले पवन की कहानी दिखाता है, जो गरीबी और चुनौतियों के बावजूद प्रोफेशनल गोल्फर बनना चाहता है। यह विपरीत परिस्थितियों में अपने सपनों को पूरा करने की कहानी है, जिसे सभी किरदारों ने पर्दे पर बखूबी निभाया है।

शमी इस वीडियो में गोल्फ बॉल और स्टिक की डिमांड करते हैं। फिर जब शमी से पूछा जाता है कि क्या क्रिकेट के बाद नया स्पोर्ट शुरू कर दिया है?”, इस पर मोहम्मद शमी कहते हैं, 'स्लम गोल्फ देखा है? पवन नागरे को देख कर तेरे को भी गोल्फ का चस्का चढ़ जाएगा। शमी आगे कहते हैं, “अंडरडॉग है लड़का प्रो गोल्फर तो बनकर ही रहेगा”।

स्लम गोल्फ सीरीज मे पवन नागरे के किरदार में मयूर मोरे के साथ शरद केलकर और अर्जन सिंह औजला मुख्य किरदारों में है। सीरीज का निर्माण टेम्पल बेल्स और डायरेक्शन सुजय डहाके ने किया है। अमेजन मिनी टीवी पर यह शो फ्री में देखा जा सकता है।

 इसके लिए आपको अमेजन की शॉपिंग ऐप पर जाने के बाद मेन्यु बार में मिनी टीवी के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद दर्शक मिनीटीवी पर फ्री में कंटेंट देख सकते है। मिनी टीवी पर इसके अलावा आप हंटर, सिक्सर, हाफ सीए, फिजिक्सवाला, बदतमीज दिल, द हॉन्टिंग, रफ्ता रफ्ता, लव हाइवे शो, द एडवेंचर ऑफ लियो, केस तो बनता है और इश्क एक्सप्रेस जैसी कई बेहतरीन सीरीज देख सकते हैं।