Meghalaya Board डेटशीट जारी, देखे कब से शुरू होंगी SSLC की परीक्षाएं

मेघालय बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की डेटशीट (MBOSE, Meghalaya Board SSLC and HSSLC Exam Date Sheet Out 2024) रिलीज कर दी है। मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Meghalaya Board of School Education, MBOSE) ने मेघालय बोर्ड एसएसएलसी और एचएसएसएलसी परीक्षा तिथि 2024 की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट https://www.mbose.in/ पर दी है। इसके अनुसार, एमबीओएसई HSSLC और SSLC की परीक्षाएं क्रमश: फरवरी और मार्च में आयोजित की जाएगी।

MBOSE SSLC, HSSLC Exam Date Sheet Out 2024: 1 फरवरी से शुरू होंगी 12वीं की परीक्षाएं 

आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी, 2024 से शुरू होकर 15 फरवरी, 2024 तक चलेगी। यह एग्जाम दो पालियों में कंडक्ट कराए जाएंगे। इसके अनुसार, सुबह की पाली 9 से 12 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट में 1 से 4 बजे तक एग्जाम कराया जाएगा। वहीं, दसवीं की परीक्षाएं 4 मार्च से 15 मार्च, 2024 से सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सिंगल शिफ्ट में कराई जाएंगी।

MBOSE SSLC Exam Date Sheet 2024: ये हैं दसवीं परीक्षा का शेड्यूल

पहले दिन यानी कि 4 मार्च, 2024 को इंग्लिश का पेपर होगा। वहीं, 6 मार्च 2024 को साइंस एंड टेक्नोलॉजी और इंडियन लैंग्वेज/ एडिशनल इंग्लिश की परीक्षा का आयोजन 08 मार्च, 2024 को किया जाएगा। इसके अलावा, 11 मार्च, 2024 को मैथ्स और स्पेशल मैथ्स परीक्षा का आयोजन होगा। वहीं, 13 मार्च, 2024 को फिजिकल एजुकेशन सहित अन्य सब्जेक्ट का पेपर होगा। इसके बाद अंत में 15 फरवरी, 2024 को सोशल साइंस का पेपर कराया जाएगा। वहीं, 12वीं की डेटशीट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।