IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय प्लेइंग XI में एक बदलाव संभव

IND vs SA 3rd ODI India Probable XI: वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज  बोलैंड पार्क  में खेला जाएगा, इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. दूसरे वनडे में भारत को साउथ अफ्रीका ने हरा दिया था. अब भारतीय टीम तीसरा वनडे मैच हर हाल में जीतना चाहेगी. दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम होगा. बता दें कि तीसरे वनडे में भारतीय इलेवन में एक बदलाव संभव है .

दरअसल, वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज भी खेलेनी है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट आज के मैच में मुकेश कुमार को आराम दे सकता है. टेस्ट सीरीज को देखते हुए तेज गेंदबाजी विभाग में बदलाव हो सकता है. मुकेश कुमार को टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए आजके मैच से रेस्ट दिया जा सकता है. दरअसल, टेस्ट सीरीज से मोहम्मद शमी बाहर हो गए हैं. ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है कि 26 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में मुकेश भारतीय इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. इसी सोच को देखते हुए शायद निर्णायक मैच से मुकेश कुमार को आराम दिया जा सकता है. 

मुकेश कुमार तीसरे वनडे में नहीं खेलते हैं तो फिर उनकी जगह उनके बंगाल टीम के साथी आकाश दीप को इंडिया कैप मिल सकता है. बता दें कि बिहार में जन्मे आकाश दीप बंगाल की टीम की ओर से घरेलू क्रिकेट खेला करते हैं. आकाश एक शानदार गेंदबाज हैं और साथ ही बल्लेबाजी करने में भी काफी सक्षम हैं.आकाश दीप  निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए बड़े शॉट्स लगा सकते हैं. ऐसे में यदि आज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में बदलाव होता है तो आकाश को इलेवन में मौका मिल सकता है. 

इसेक अलावा बदलाव की संभावना कम नजर आ रही है. ओपनिंग के तौर पर गायकवाड़ और सुदर्शन बल्लेबाजी करेंगे .तो वहीं नंबर 3 पर तिलक वर्मा बल्लेबाजी करेंगे. कप्तान केएल राहुल नंबर 4 पर तो वहीं संजू सैमसन नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा फिनिशर की भूमिका में रिंकू सिंह होंगे. वहीं, ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी आजके मैच में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. 

स्पिनर कुलदीप यादव के आलावा तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह, आवेश कुमार और फिर मुकेश कुमार या आकाश दीप आजके मैच में भारतीय इलेवन के तौर पर मैदान पर उतर सकते हैं. 

बोलैंड पार्क पार्ल की पिच पर बल्लेबाज आसानी के साथ रन बना सकते हैं. ऐसे में आज भारतीय बल्लेबाजों और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज धमाल मचा सकते हैं. यहां कि पिच पर तेज गेंदबाज और स्पिनरों को भी मदद मिलती है. ऐसे में उम्मीद है कि मुकाबला बराबरी का होगा. इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 8 बार तो वहीं बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 6 मैचों में जीत मिली है. 

तीसरे वनडे के लिए भारतीय संभावित XI 

ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार