IAS Interview: UPSC इंटरव्यू में न करें ये गलतियां

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से सिविल सर्विस एग्जाम के आखिरी चरण में शामिल इंटरव्यू की डेट्स कुछ समय पहले ही रिलीज कर दी गई हैं। जारी हुए शेड्यूल के मुताबिक, यह जनवरी- फरवरी में आयोजित किए जाएंगे। अब ऐसे में साक्षात्कार राउंड की तैयारी के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इसी क्रम में आज, हम अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उन्हें साक्षात्कार के दौरान नहीं करनी चाहिए। आइए डालते हैं एक नजर।

कॉन्फिडेंट रहें

किसी भी एग्जाम या इंटरव्यू को क्रैक करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप कॉन्फिडेंट रहें। आप अपनी तैयारी को लेकर पूरी तरह आश्वस्त रहें, क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि अभ्यर्थियों की तैयार में कहीं कोई कमी नहीं होती लेकिन सिर्फ नर्वसनेस के चलते वे आते हुए आंसर भी गलत कर देते हैं। इसलिए पैनिक होने से बचें।

बेवजह आंसर को न खींचे

पैनल की ओर से पूछे गए सभी प्रश्नों को ध्यान से सुनें और फिर फैक्ट्स के साथ सीधे और सरल शब्दों में उत्तर दें। अनावश्यक उतर का विस्तार करने से बचें, क्योंकि यह अनिश्चितता और आत्मविश्वास की कमी का संकेत दे सकता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आपको जितना जवाब आता है उतनी जानकारी दें।

विनम्रता से जताएं असहमति

अगर आप पैनलिस्ट की किसी बात से असहमत हैं तो यह भी बड़े विनम्रता से जताएं।  इसके अलावा, लंबे समय तक बहस करने से बचें। साथ ही आप सदस्यों के सम्मान का ख्याल रखें। 

निगेटिव कमेंट न करें

अगर आपसे किसी भी सरकार, व्यवस्था या फिर प्राइवेट सेक्टर किसी भी अन्य फील्ड पर आपका कमेंट मांगा जाता है तो उस पर निगेटिव कमेंट न करें, बल्कि इससे जुड़े कुछ सुझाव या समाधान सुझाएं। सीधे तौर पर आलोचना करने पर आपकी इमेज पर प्रभाव डालती है।