उड़ान महोत्सव का कबड्डी फाइनल श्री कृष्णा इंटर कॉलेज गोकुल ने जीता

मथुरा। गोवर्धन के बाबूलाल महाविद्यालय में उड़ान महोत्सव में हो रहे कबड्डी टूर्नामेंट में बालक वर्ग के फाइनल में श्री कृष्णा इंटर कॉलेज गोकुल ने अमर ज्योति इंटर कॉलेज नरी को हराकर फाइनल मैच जीत लिया। वहीं बालिका वर्ग में अंगूरी देवी पब्लिक स्कूल कोसीकला ने ब्रज धाम विद्या मंदिर पाली डुंगरा को हराते हुए फाइनल में जीता। मैच का शुभारंभ महाविद्यालय के निदेशक नंदकिशोर शर्मा एडवोकेट एवं शिक्षा निदेशक डॉ रूचि खंडेलवाल द्वारा संयुक्त रूप से टॉस करा कर किया। 

शिक्षा निदेशक डॉ0 रुचि खंडेलवाल ने कहा कि हमारे इस उड़ान महोत्सव में उम्मीद से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया है तथा खेल भावना से खेलते हुए विजय प्राप्त की है हम हृदय तल की गहराई से इन सभी विद्यार्थियों का स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह खेलों में हमारे देश का नाम रोशन करेंगे। 

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ0 पंकज शर्मा, शिक्षा समन्वयक डॉ0 लक्ष्मी नारायण शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी डॉ0 उम्मेद सिंह, मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ0 धीरज कौशिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ0 राज कपूर वर्मा, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ0 योगेंद्र प्रसाद गोयल, डीएलएड विभागाध्यक्ष डॉ0 बी एन शर्मा, परास्नातक विभागाध्यक्ष डॉ0 जयप्रकाश सिंह, फार्मेसी विभागाध्यक्ष डॉ0 रीना सिंह बी बी ए विभागाध्यक्ष शुभेन्द्र विष्णु गौतम, राहुल सोरोत, अर्चना यादव, सागर लवानिया, सुमित गोस्वामी ,अरविंद चौधरी, मानवेंद्र चतुर्वेदी ,रामकुमार यादव ,अतुल कुमार ,जसवीर सिंह, प्रतिभा सिंह ,डॉ0 कैलाश, रेखा शर्मा, साक्षी पांडे, श्रेया शर्मा ,विमलेश सिकरवार, उमा कुमारी, राजकुमार कौशिक, राहुल शर्मा, नरेंद्र माथुर ,शुभम महेश्वरी, बृज बिहारी पाठक, जितेंद्र गुप्ता, मानिकचंद , अशोक कुमार शकील अहमद, उत्तम देवनाथ ,यशपाल धनगर, नितिन खंडेलवाल ,नवीन पाल ,पूजा चौधरी, मोनू सिंह, राहुल अटोरिया आदि उपस्थित रहे।