मानक के अनुरूप दवा की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

आजमगढ़ : जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने जिला आयुर्वेदिक यूनानी एवं होम्योपैथिक अधिकारी को सभी आयुर्वेदिक यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सालयों पर समय से डॉक्टर की उपस्थित सुनिश्चित करते हुए मानक के अनुरूप दवा की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि सभी योग वैलनेस सेंटर पर योग प्रशिक्षकों की उपस्थित समय से सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सालय में इलाज हेतु आने के लिए आम जनता को प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आयुष हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर ब्लड शुगर हीमोग्लोबिन मूत्र मलेरिया एवं डेंगू तथा गर्भावस्था की निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

 जिलाधिकारी ने यह निर्देश आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आयुष समिति की बैठक में विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों की ओपीडी एवं आईपीडी में अधिक से अधिक मरीज को देखा जाए। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों को मानक के अनुरूप संचालित करें तथा जनता को भी इसकी जानकारी प्रचार प्रसार के माध्यम से सुनिश्चित करें। 

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी योग वैलनेस सेंटर पर योग प्रशिक्षक या सहायक योग प्रशिक्षक की तैनाती सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि योग वैलनेस सेंटर के खुलने का समय सुनिश्चित करते हुए योग प्रशिक्षण लेने के लिए आने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि योग प्रशिक्षक एवं योग प्रशिक्षण लेने वाले लोगों की फोटो भी कराया जाए। 

उन्होंने कहा की ग्राम स्तर पर आयुष विधा को सघन रूप से प्रचलित करने के लिए ग्राम स्तर पर गठित समिति के माध्यम से आम लोगों के बीच में प्रचार प्रसार करावे। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों से भी योग वैलनेस सेंटर पर आने के लिए ग्रामीणों को जानकारी दी जाए। बैठक में जिला आयुर्वेदिक यूनानी एवं होम्योपैथिक अधिकारी डॉक्टर गीता, श्री अखिलेश तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री हेमंत सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।