किसान सम्मान दिवस पर किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी संपन्न

गोण्डा । सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी तथा उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय कृषक प्रशिक्षण प्रशिक्षण का आयोजन शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज गोंडा में आयोजित किया गया । किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ रमाशंकर मिश्रा सांसद प्रतिनिधि द्वारा किया गया ।

 उन्होंने किसानों को अपनी आय दोगुनी करने के लिए वैज्ञानिक विधि से खेती करने का आवाहन किया । सुशील कुमार जिला विकास अधिकारी, जेपी यादव उपायुक्त मनरेगा, चन्द्रशेखर परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने भूतपूर्व  प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन के अवसर पर अपने विचार रखे । उप कृषि निदेशक ने स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जीवनी एवं किये गए कार्यों पर प्रकाश डाला । 

उन्होंने बताया कि स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह ने कृषक हित में उल्लेखनीय कार्य किया । उन्होंने राजस्व विभाग में सुधार हेतु  महत्वपूर्ण कार्य किये । शिवपूजन शुक्ल अवधी कवि ने खेती- किसानी को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया । इस अवसर पर बजाज हिंदुस्तान सुगर मिल कुंदरुखी, एनके ट्रेडर्स आदि ने स्टाल लगाकर कृषकों को खेती सम्बंधी जानकारी दी ।