गौरैया संस्कृति संस्थान द्वारा विवाह संस्कार गीत की कार्यशाला का शुभा रंभ।।

लखनऊ : संस्था की संस्थापक रंजना मिश्रा ने बताया कि आज 3/12/23 को विकास खण्ड गोमतीनगर में संस्था ने वरिष्ठ लोकगायिका संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित रीना टण्डन जी के निर्देशन में कार्यशाला में विवाह लगन के अवसर पर विवाह संस्कार के गीत सिखा रही है।जिसमें उन्होने  देवी गीत-भवानी तोरा भवनवा पनवा....,से  कार्यशाला की शुरुआत की उसके पश्चात विवाह गीत कहवा उतारौ मैं बङे बङे हथिया....व,बन्ना है फूल गुलाब नजर मालिन की लगी...सिखाई।

 उन्होने बताया कि वो लगभग 15गीत सिखाएगी जो विवाह संस्कार के सभी रस्मों पर आधारित होंगे ।। अध्यक्ष अनुमेहा गुप्ता ने बताया कार्यशाला में भारती श्रीवास्तव, भक्ति शुक्ला,अपॆणा सिंह, आशा श्रीवास्तव, सुषमा प्रकाश, कविता सिंह ,मिथिलेश, रश्मि उपाध्याय,संगीता,नीलम सहित लगभग 30 महिलाओं ने प्रथम दिन की कक्षा में प्रतिभाग किया।

यह कायॆशाला आनलाईन व आफलाइन दोनों प्रकार से 10 दिसम्बर तक 8 दिवसीय होगी। विवाह संस्कार गीत सीखने का महिलाओं मे बङा उत्साह देखा गया जो हमारी संस्कृति व परम्परा के लिए अत्यन्त आवश्यक है।और जो लोग  सीखना चाहते है वो संस्था से संपर्क कर सकते है।