सामाजिक संस्था पेस एवं अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम कई जगहों पर हुआ संपन्न

ब्यूरो , सीतापुर। जनपद सीतापुर के विकास खंड पहला क्षेत्र के अलग अलग ग्राम पंचायतों में सामाजिक संस्था पेस लखनऊ एवं अजीम प्रेम जी फाउंडेशन बैंगलोर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 11 दिसम्बर 2023 से 18 दिसम्बर 2023 तक 26 ग्राम पंचायतों में गठित 6 समितियों के सदस्यों (ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्यों)  का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड पहला की विभिन्न ग्राम पंचायत बहटूटपुर, मवैया , कबरा, डिकोली, डलमउ, बेहमा, नयागांव, रामपुर भुजंग, कोरार, शंकरपुर, सैर, घूरीपुर, लोधौरा राजा साहब , कोरौली, रायपुर, पारा परसादीपुर, गौरा, सिकंदराबाद, पहला, सरैया शंकर बक्श, बेरसापुर ,सण्डौर, भज्जूपुर चौडिया, लौना ,मंझिया, दुघरा आदि कई अन्य ग्राम पंचायतों में स्थित पंचायत भवन में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्यत: ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को नई पंचायत राज व्यवस्था स्थानीय स्वशासन 73 वां संविधान संशोधन की विशेषताएं एवं 6 समितियों के गठन की प्रक्रिया कब और कैसे किया जाता है ।

समितियों के अधिकार व दायित्व एंव समिति के सदस्यों के कार्य अधिकार एवं उनके दायित्व के बारे में जानकारी देना और समितियों की बैठकें आयोजित करने के क्या-क्या प्रावधान हैं तथा बैठक कौन और कब कैसे बुला सकता है प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के तौर संस्थान की कार्यकर्ता बीना पांडे एवं हरिओम बाजपेई ने सभी को प्रशिक्षित करने का काम किया तथा सहयोगी प्रशिक्षक रितिक अवस्थी, वंदना शुक्ला, शैलेन्द्री श्रीवास्तव, शैलजाकान्त ने सभी उपस्थिति सभी 280 प्रतिनिधियों को जानकारी से अवगत कराया इन 26 ग्राम पंचायतों में आयोजित 7 प्रशिक्षण कार्यक्रमों के सफल आयोजन में हमारी सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा जिसके चलते निर्धारित समय में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए।