ब्यूरो / रेवती (बलिया) रेवती थाना गेट के सामने नगर के मुख्य निकाल मार्ग से सटे सीज कर एक लाईन से खड़ी तीन तीन ट्रकों से आवागमन काफी प्रभावित हो रहा है जिससे वाहन चालकों सहित लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि बीते छ महीने से सीज ट्रके वहां खड़ी है। नगर का मुख्य निकास व सिंगल मार्ग होने से दिन भर वाहनों का आना जाना लगा रहता है।
दोनों तरफ से वाहनों के आने पर आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। थाना गेट से पश्चिम साईड भी पहले से सीज दो डीसीएम गाड़ी खड़ी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने बताया कि थाना के समीप कही अन्यत्र खाली जगह के अभाव में वहां ट्रके खड़ी की गई है। कोर्ट से छूटने पर वह स्वत: वहां से हट जाएंगी।