डीएम व एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याएं

गोण्डा । जनसुनवाई के दौरान तहसील करनैलगंज में कुल 98 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 10 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही हुआ निस्तारण, शेष प्रार्थना पत्र को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।  

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी करनैलगंज को निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाए, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए।

 संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान  उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करे। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान ठंड से बचाव हेतु लगभग 20 लोगों को जिलाधिकारी ने कंबल वितरित किया। इस अवसर पर सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।