बांसडीह तहसील के लेखपाल को भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने घुस की रक़म लेते गिरफ़्तार किया

•लेखपालों ने साथी को छुड़ाने के लिए पुलिस से नोकझोक किया ,मामला बिगड़ते देख कई थानो की फ़ोर्स पहुँची बांसडीह

ब्यूरो / बलिया। जमीन की पैमाइश के लिए पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत पर मंगलवार को बांसडीह पहुचीं आजमगढ़ के भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने तहसील के एक लेखपाल एवं लेखपाल के मुँशी को रिश्वत का पैसा लेते हुए गिरफ्तार किया ।बांसडीह तहसील में तैनात लेखपाल नवनीत खारवार ने अपने सहयोगी सम्राट उर्फ़ चूनू गोंड के मध्यम से सुल्तानपुर निवासी सूरज बिंद जो जमीन के पैमाइश के लिए उपजिलाधिकारी को आवेदन दिया था । 

जिससे हल्के के लेखपाल नवनीत खरवार द्वारा पैमाइश के नाम पर रुपए की मांग किया था । पीड़ित सूरज बिंद पुत्र वीर बहादुर बिंद निवासी सुल्तानपुर  ने पैसा देने में असमर्थता जताया लेखपाल के यहाँ दौड़ते दौड़ते परेशान हुआ तो एंटी करप्शन आज़मगढ़ से संपर्क साधा । एंटी करप्शन के प्रभारी बृजेश दिवेदी के नेतृत्व में आई टीम ने लेखपाल नवनीत खरवार व उसके मुंशी सम्राट गोंड को अपने पास से केमिकल लगे पाँच हज़ार दिया और पैसा लेते गिरफ़्तार किया कि औरदोनों व्यक्तियों के हाथो को केमिकल से धुलवाया गया तो नोट में केमिकल रंग मिला ।

एंटी करप्शन की टीम प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू ने बताया कि जमीन पैमाईश के नाम पर लेखपाल नवनीत खरवार पुत्र रमेश चंद्र निवासी सवन थाना गढ़वार एवं उनके मुंशी मुन्नू कुमार प्रसाद पुत्र शंभू नारायण गोंड निवासी रामपुर कला   को पैमाईश के नाम पर पांच हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।इनके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 537/23 धारा 7/7A,12/13(I) व 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम तथा 120 बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

 भ्रष्टाचार निवारण संगठन की  इस करवाई का विरोध लेखपाल संघ के लोगों ने किया व पुलिसकर्मियों के बीच तेज नोकझोंक भी हुई। भ्रष्टाचार निवारण संगठन टीम ने बांसडीह कोतवाली में लेखपाल व उसके सहयोगी को हवालात में डाल कर मुक़दमा क़ायम कराया ।सैकड़ो की संख्या में पहुँचे राजस्वकर्मी सहित अन्य लोग कोतवाली पहुंच कर टीम के खिलाफ नारे बाजी करने लगे और सहयोगी लेखपाल को छुड़ाने के प्रयास में एक बार तो इंस्पेक्टर के आफिस में भी घुसने का प्रयास किया गया लेकिन वहा मौजूद पुलिसकर्मीयो ने बल प्रयोग कर सबको बाहर खदेड़ दिया।

 बवाल बढ़ता देख प्रभारी कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने स्थिति की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दिया।तत्काल ही कोतवाली में आनन फानन में क्षेत्रधिकारी बांसडीह एसएन वैश्य व क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर भूषण वर्मा के नेतृत्व सहतवार,मनियर बांसडीह रोड़,सुखपुरा,सिकंदरपुर सहित अन्य थानों की फोर्स पहुंच गई। भ्रष्टाचार निवारण संगठन टीम में निरीक्षक शैलेंद्र सिंह,ब्रजेश दिवेदी,कैलाश चंद्र, कांस्टेबल रोहित कुमार,अमित सिंह पंकज कुमार,मुकेश कुमार पटेल रहे।