जिलाधिकारी एवं सदर विधायक महोबा ने किसान मेले मेें अरुणोदय संस्थान की प्राकृतिक उत्पादों की खरीदारी की

अरुणोदय संस्थान के प्राकृतिक खेती को दूगा प्लेटफार्म- जिलाधिकारी महोबा

महोबा। आज महोबा में जिला प्रशासन की ओर से 'एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना' "किसान मेला" किया गया आयोजित, इस मेले में आज प्राकृतिक खेती के अंतर्गत मेले में अरुणोदय संस्थान की ओर से छतरपुर एवं महोबा के 25-25 किसानों ने किसान मेला में लगाई प्राकृतिक तरीके से उपजाए अनाज दाल एवं सब्जियां की स्टाल |

आपको बता दे की अरुणोदय संस्थान पिछले 10 वर्षों से जल संरक्षण, जल संवर्धन के साथ प्राकृतिक खेती एवं महिला सशक्तिकरण, व आजीविका के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। आज संस्था के प्रयास से छतरपुर जिले के 25 प्राकृतिक किसानों एवं महोबा जिले के 25 प्राकृतिक किसानों ने प्राकृतिक तरीके से उपजाए दालों सब्जियों एवं मोटे अनाजों की रखी प्रदर्शनी |

इस "मेला कार्यक्रम" में महोबा जिले के जिलाधिकारी एवं सदर विधायक के साथ समस्त प्रशासनिक अधिकारियों ने की शिरकत एवं किसानों द्वारा लगाए गए प्राकृतिक उत्पादों को देखा, देखने के साथ  उनकी खरीदारी भी की, तथा अरुणोदय संस्थान के प्रयास अन्नदाता की आय को दुगना करने के क्षेत्र में जो कार्य किया जा रहा है उसे और तेज करने एवं हर संभव प्रशासनिक सहयोग देने का भी वादा किया। 

उन्होंने कहा कि मैं अरुणोदय संस्थान के इस पुनीत कार्य से काफी खुश हूं जिसके द्वारा हमारे समाज से विलुप्त हो रहे मोटे अनाज एवं प्राकृतिक तरीके से उपजाए जा रहे उत्पादों की कमी निरंतर देखने को मिल रही है लेकिन मैं अरुणोदय संस्थान को धन्यवाद देता हूं। 

जिन्होंने हमारे अन्नदाता किसानों के हित में उनकी आर्थिक को देखते हुए एवं पशुधन के साथ प्राकृतिक खेती के सहारे पर्यावरण एवं जल संरक्षण के साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया है उनके इस कार्य से असामयिक असाध्य  बीमारियां तो कम होगी ही साथ ही हमारी आने वाली पीढ़ी भी सशक्त और मजबूत होगी मैं संस्था के इस कार्य को यथा संभव सहयोग प्रदान करूंगा।

इस प्रकार आज के इस किसान मेले कार्यक्रम में दोनों जिलों से आए 50 प्राकृतिक चैंपियन किसानों के साथ अरुणोदय संस्थान के निर्देशक अभिषेक मिश्रा  कार्यकर्ता संजय श्रीवास्तव , विजय अहिरवार , मुकेश , शैलेंद्र , मलखान ,ज्योति , सीमा , मिथुन, रमेश,  जनक शिव शंकर आदि मौजूद रहे।